पॉपुलर रियालिटी शो बिग बॉस 16 अब अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है और शो को लेकर रोमांच और भी ज्यादा बढ़ गया है. शो के फिनाले में पहुंचे कंटेस्टेंट्स के लिए उनके फैंस जोर-शोर से वोट कर रहे हैं. बिग बॉस 16 की ट्रॉफी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे शालीन भनोट ने इस शो में धमाकेदार एंट्री की. शालीन ने इस शो में काफी उतार चढ़ाव भी देखा. उनका नाम कई लड़कियों के साथ जुड़ा, उन्हें फेक का टैग भी मिला, लेकिन शालीन लगातार चर्चा में बने रहे और यही वजह है कि वह आज बिग बॉस की ट्रॉफी के इतने नजदीक पहुंच पाए हैं. आज आपको शालीन भनोट की जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं.
मुंबई आकर मोबाइल दुकान में किया काम
शालीन भनोट मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले हैं. 15 नवंबर 1983 को जन्मे शालीन के पापा बिजनेसमैन हैं. शालीन की पढ़ाई में कोई अधिक दिलचस्पी नहीं थी. उन्होंने 12वीं पास करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. इसके बाद वह मुंबई आ गए और काम की तलाश करने लगे. मुंबई में शालीन शुरुआती समय में मोबाइल दुकान में काम करते थे और उनकी अंग्रेजी भी अच्छी नहीं थी. शालीन ने अपनी अंग्रेजी पर भी काफी काम किया और फिर अभिनय के दुनिया में कदम रखा.
इन शो में किया काम
शालीन भनोट एम टीवी के शो रोडीज से टीवी की दुनिया में कदम रखा और फिर धीरे-धीरे आगे बढ़ते गए. शालीन ने 'सूर्यपुत्र कर्ण', 'सात फेरे: सलोनी का सफर', 'कुलवधू', 'काजल', 'गृहस्थी', 'राम सिया के लव कुश', 'नागिन 4' और 'दो हंसों का जोड़ा' जैसे कई सीरियल्स में काम किया. वह डांस शो नच बलिए का भी हिस्सा रहे.
शादी और तलाक
शालीन ने साल 2009 में टीवी एक्ट्रेस दलजीत से शादी की थी. हालांकि उनका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाया और दोनों ने तलाक ले लिया. दिलजीत ने शालीन पर घरेलू हिंसा का गंभीर आरोप लगाया. दोनों का एक बेटा है, जो तलाक के बाद दिलजीत के साथ रहता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं