विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2021

Saumya Tandon ने दीपिका पादुकोण के सॉन्ग पर किया लाजवाब डांस, होली के मौके पर Video वायरल

सौम्या टंडन (Saumya Tandon) ने इस वीडियो में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के गाने 'मोहे रंग दो लाल' (Mohe Rang Do Laal Song) पर बेहतरीन डांस किया है.

Saumya Tandon ने दीपिका पादुकोण के सॉन्ग पर किया लाजवाब डांस, होली के मौके पर Video वायरल
सौम्या टंडन (Saumya Tandon)
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) को 'भाभी जी घर पर हैं' (Bhabhi Ji Ghar Par Hain) शो से खूब लोकप्रियता मिली. इस शो में उन्होंने अनीता भाबी (Anita Bhabi) का किरदार निभाया. हाल ही में उन्होंने ये शो छोड़ दिया है. लेकिन सौम्या टंडन (Saumya Tandon) इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के खूब एंटरटेन कर रही हैं. सौम्या टंडन (Saumya Tandon) ने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के गाने 'मोहे रंग दो लाल' (Mohe Rang Do Laal Song) सॉन्ग पर बेहतरीन एक्सप्रेशन के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.

सौम्या टंडन (Saumya Tandon) ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो सफेद ड्रेस में बहुत सुंदर लग रही हैं. वीडियो में उनके एक्सप्रेशन लाजवाब तरीके से दिख रहे हैं. होली के मौके पर उनका यह वीडियो खूब देखा जा रहा है. उनके इस डांस वीडियो को देवेश ने कोरियोग्राफ किया है. सौम्या टंडन के वीडियो पर फैन्स के खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं.

सौम्या टंडन (Saumya Tandon) ने अपने टीवी करियर की शुरुआत 'ऐसा देश है मेरा' के जरिए की थी. इसमें उन्होंने रस्टी देओल का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्‍होंने 'मेरी आवाज को मिल गई रोशनी' में अभिनय किया. इसके अलावा वे 'कॉमेडी सर्कस के तानसेन', 'मल्लिका-ए-किचन ऑन एयर' और 'डांस इंडिया डांस' जैसे सीरियलों को भी होस्‍ट कर चुकी हैं. छोटे पर्दे पर सुपरहिट शो 'भाबीजी घर पर हैं' के जरिए घर-घर में अनिता नारायण मिश्रा का किरदार निभाकर मशहूर हुईं सौम्‍या टंडन आज टीवी की सबसे पॉपलुर बहुओं में गिनी जाती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com