बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने सलमान खान की गैरमौजूदगी में बिग बॉस (Bigg Boss) के घर पर अपना कब्जा जमा लिया और उसके बाद उन्होंने जो किया, वह दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प था. दरअसल, बिग बॉस के हाउस (Bigg Boss House) पर अपना पूरी तरह कब्जा करने के बाद सारा अली खान और कार्तिक आर्यन ने बिग बॉस हाउस के लगभग सभी सीक्रेट जगहों से पर्दा उठाया. साथ ही दोनों ने सलमान खान (Salman Khan) का कमरा और उनका जिम तक दर्शकों को दिखाया. बिग बॉस में सारा और कार्तिक की इस मस्ती का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
नेहा कक्कड़ के नए अंदाज ने TikTok पर मचाई धूम, बार-बार देखा जा रहा Video
Sirf #BiggBoss ka ghar hi nahi #SaraAliKhan aur @TheAaryanKartik dikhayenge aapko iss show ke kaayi undekhe hisse! ????
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 19, 2020
True #BB13 fans you're going to love this so tune-in to #WeekendKaVaar, tonight at 9 PM!
Anytime on @justvoot@Vivo_india @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 pic.twitter.com/KWqyGYM6Hf
बता दें, एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) बिग बॉस हाउस में अपनी फिल्म 'लव आजकल' (Love Aaj Kal) के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने घर की ऐसी जगहों को दिखाया, जिसे देख दर्शक भी हैरान रह गए. बिग बॉस के इस वीडियो को कलर्स टीवी के ट्विटर एकाउंट द्वारा फैन्स के साथ शेयर किया गया है.
नोरा फतेही ने रैपर बादशाह को दिन में दिखाए तारे, डरा-डराकर किया बुरा हाल- देखें Video
इस वीडियो में कार्तिक (Kartik Aaryan) सारा (Sara Ali Khan) बिग बॉस (Bigg Boss) हाउस की सभी सीक्रेट जगह फैन्स को दिखा रहे हैं. सारा और कार्तिक इस वीडियो में बता रहे हैं कि घरवाले जिसको सीसा समझते हैं, उनके पीछे दरअसल, कैमरा लगा हुआ है. साथ ही दोनों मिलकर सलमान खान का कमरा और उनका जिम भी दिखा रहे हैं. सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के इस मजेदार वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं