सपना चौधरी अपने अंदाज से तो फैंस का दिल जीत ही लेती हैं. बिग बॉस के घर में जाने के बाद इतनी पॉपुलर हो गई हैं कि उनके गाने नए हो या पुराने हर दिन ट्रेंडिग लिस्ट में रहते हैं. फिलहाल तो बता दें कि सपना चौधरी अपनी दोस्त यानी कि अफसाना खान की शादी में गई थीं. जिसकी तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में सपना अपने मोस्ट पॉपुलर गाने 'तेरी आंखां का यो काजल' पर जमकर डांस फ्लोर पर डांस करती नजर आ रही हैं.
यूं शरमा गए साज
सपना चौधरी का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना अफसाना खान की शादी में गई हैं. जहां वे डांस फ्लोर पर पहले तो अफसाना खान के साथ डांस करती हैं वहीं उसके बाद सपना उनके पति साज के साथ जमकर डांस करती नजर आती हैं, लेकिन सपना के साथ डांस करने में साज शरमा जाते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो धूम मचा रहा है.
सपना का रिलीज हुआ नया गाना
सपना चौधरी की बात करें तो इंस्टाग्राम पर उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या करोड़ों में है. सपना इन दिनों अपने नए गाने 'हिचकी' को लेकर लाइमलाइट में हैं. यूट्यूब पर इस गाने को अच्छे खासे व्यूज मिल चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं