विज्ञापन

सनाया ईरानी के पति की 10 फोटो, ऑनस्क्रीन से ऑफस्क्रीन का सफर, फैंस कहेंगे- फेरीटेल कपल

सनाया ईरानी की पति मोहित सहगल के साथ 10 फोटो देख फैंस जरुर कहेंगे- मिले जब हम तुम की जोड़ी का जवाब नहीं.

सनाया ईरानी के पति की 10 फोटो, ऑनस्क्रीन से ऑफस्क्रीन का सफर, फैंस कहेंगे- फेरीटेल कपल
Sanaya Irani husband 10 photos सनाया ईरानी के पति मोहित सहगल की 10 फोटो
नई दिल्ली:

टीवी की दुनिया में कुछ कलाकार ऐसे होते हैं जिनकी सादगी और मासूमियत दर्शकों को अपना दीवाना बना लेती है. सनाया ईरानी ऐसी ही अभिनेत्री हैं, जिन्हें हम ‘गुंजन' (मिले जब हम तुम) और ‘खुशी' (इस प्यार को क्या नाम दूं?) जैसे किरदारों से पहचानते हैं. वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो कम ही लोग जानते हैं कि सनाया ईरानी के पति एक्टर हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने मिले जब हम तुम को स्टार मोहित सहगल से शादी की है. दोनों शो के सेट पर मिले और साल 2015 में कपल ने सगाई कर ली.

इसके बाद साल 2016 में हिंदू रीति रिवाज से शादी के बंधन में बंध गए. मोहित और सनाया ईरानी की शादी को 9 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है.

Latest and Breaking News on NDTV

शो में जितनी फैंस को सनाया ईरानी और मोहित सहगल की ऑनस्क्रीन जोड़ी पसंद हैं. उतनी ही उनकी ऑफस्क्रीन कैमेस्ट्री फैंस का दिल जीत लेती है. दोनों की सोशल मीडिया पर रोमांटिक तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आती हैं.

ये भी पढ़ें-  13 साल में इतनी बदल गई हैं अरनव का प्यार खुशी, 'इस प्यार को क्या नाम दूं' की सनाया ईरानी को देख फैंस कहेंगे- ये तो बिल्कुल

Latest and Breaking News on NDTV

सनाया ईरानी की सफलता की बात करें तो इसके पीछे कोई बड़ी योजना नहीं थी, बल्कि एक अनचाही मुलाकात और किस्मत के एक छोटे से मोड़ की कहानी है.

Latest and Breaking News on NDTV

यह किस्सा बताता है कि कैसे एक कॉफी शॉप में हुई मुलाकात ने एक मॉडल को एक लोकप्रिय अभिनेत्री बना दिया. इस बारे में सनाया ने एक इंटरव्यू में बताया था. 17 सितंबर 1983 को जन्मी सनाया ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी.

Latest and Breaking News on NDTV

वह उस समय मॉडलिंग की दुनिया में अपना नाम बनाने के लिए संघर्ष कर रही थीं. एक दिन जब वह अपने दोस्तों के साथ मुंबई के एक कैफे में बैठी थीं, तो एक जाने-माने निर्देशक की नजर उन पर पड़ी. निर्देशक उनके पास आए और कहा कि वह उन्हें अपनी एक फिल्म में लेना चाहते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

सनाया पहले तो हैरान रह गईं क्योंकि उन्होंने कभी एक्टिंग के बारे में सोचा भी नहीं था. फिर भी, उन्होंने निर्देशक की बात मानकर ऑडिशन के लिए हां कर दी.

Latest and Breaking News on NDTV

जब वह ऑडिशन देने गई, तो उन्हें एक भावनात्मक सीन करने के लिए दिया गया, जिसमें उन्हें रोना था. सनाया ने पूरी कोशिश की लेकिन वह रो नहीं पाईं. निराश होकर वह घर वापस आ गईं. उन्हें लगा कि यह मौका उनके हाथ से निकल गया.

Latest and Breaking News on NDTV

लेकिन निर्देशक को उनकी मासूमियत और ईमानदार व्यक्तित्व पसंद आ गई थी. उन्होंने सनाया से दोबारा संपर्क किया और उन्हें एक और मौका दिया. इस बार उन्हें रोने के बजाय एक सिंपल सीन दिया गया, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया.

Latest and Breaking News on NDTV

यह बात शायद कम ही लोग जानते हैं कि सनाया को वह फिल्म नहीं मिली थी, लेकिन इस अनुभव ने उनके लिए एक नया रास्ता खोल दिया. उस निर्देशक ने सनाया को एक्टिंग में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.

Latest and Breaking News on NDTV

कुछ समय बाद जब एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें टीवी शो 'मिले जब हम तुम' के लिए ऑडिशन देने को कहा, तो उन्हें वह पुराना अनुभव याद आया. उन्होंने ऑडिशन दिया और उन्हें ‘गुंजन' का किरदार मिल गया. यह किरदार उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ.

Latest and Breaking News on NDTV

टीवी सीरियल के अलावा सनाया ईरानी कई फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने आमिर खान की फिल्म 'फना' में भी एक अहम किरदार निभाया था. वह रियलिटी शो बिग बॉस और झलक दिखला जा में भी हिस्सा ले चुकी हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com