
बड़े पर्दे के साथ सलमान खान छोटे पर्दे से भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.
नई दिल्ली:
सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने रिलीज के 24 दिनों में देशभर में 325 करोड़ रु. का शानदार बिजनेस कर डाला है. 'सुल्तान' और 'बजरंगी भाईजान' का रिकॉर्ड तोड़ 'टाइगर जिंदा है' सलमान खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. बड़े पर्दे में सलमान धुआधांर कमाई कर रहे हैं, तो छोटे पर्दे पर भी उनकी पॉपुलैरिटी में साल दर साल इजाफा हुआ है. पिछले 3 महीनों से सलमान खान 'बिग बॉस सीजन 11' के जरिए स्मॉल स्क्रीन से जुड़े हुए थे. रविवार को ग्रैंड फिनाले में टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने हिना खान को हराकर सीजन 11 का टाइटल अपने नाम कर लिया है. 15 हफ्तों की फीस के साथ शिल्पा को 44 लाख रु. ईनाम के तौर पर मिले हैं. इसमें कोई दो-राय नहीं है कि इस रियलिटी शो ने टीवी सेलेब्स को मालामाल बनाया है, साथ ही सलमान खान के बैंक बैलेंस में कई करोड़ों का इजाफा कराया है.
Tiger Zinda Hai Box Office Collection: रिलीज के 24वें दिन सलमान खान की फिल्म ने कर डाला यह कारनामा
टेलीचक्कर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, सीजन-10 में सलमान ने एक एपिसोड के लिए 8 करोड़ रु. चार्ज किए थे. जबकि सीजन-11 में उन्होंने अपनी फीस बढ़ाकर 11 करोड़ कर दी. इस रिपोर्ट पर यकीन किया जाए तो इस सीजन हर एपिसोड के लिए सलमान ने 11 करोड़ लिए. हफ्ते में वह दो दिन टीवी पर नजर आते हैं. इस लिहास से उन्हें 22 करोड़ फीस हर हफ्ते मिली. पूरे सीजन (15 हफ्ते) में सलमान ने 30 एपिसोड की शूटिंग की. ऐसे में बिग बॉस के जरिए ही सलमान खान ने 330 करोड़ रु. कमा लिए हैं.
सलमान को छोड़ इस एक्टर के साथ इश्क फरमाती दिखीं यूलिया, क्या ये भी हो गई 'हरजाई'
बिग बॉस के लॉन्च पर जब फीस से जुड़ा सवाल सलमान से पूछा गया था, तब उन्होंने इसे हंसी में टाल दिया था. इसी सवाल पर वायकॉम 18 के CFO राज नायक ने कहा था, "सस्ते दामों में सलमान खान कहा मिलते हैं. (Salman doesn't come cheap)"
VIDEO: 'टाइगर जिंदा है' की टीम से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Tiger Zinda Hai Box Office Collection: रिलीज के 24वें दिन सलमान खान की फिल्म ने कर डाला यह कारनामा
Bigg Boss Finale में शिल्पा शिंदे बनीं 'नागिन', सलमान खान ने इनका किया 'स्वैग से स्वागत'
टेलीचक्कर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, सीजन-10 में सलमान ने एक एपिसोड के लिए 8 करोड़ रु. चार्ज किए थे. जबकि सीजन-11 में उन्होंने अपनी फीस बढ़ाकर 11 करोड़ कर दी. इस रिपोर्ट पर यकीन किया जाए तो इस सीजन हर एपिसोड के लिए सलमान ने 11 करोड़ लिए. हफ्ते में वह दो दिन टीवी पर नजर आते हैं. इस लिहास से उन्हें 22 करोड़ फीस हर हफ्ते मिली. पूरे सीजन (15 हफ्ते) में सलमान ने 30 एपिसोड की शूटिंग की. ऐसे में बिग बॉस के जरिए ही सलमान खान ने 330 करोड़ रु. कमा लिए हैं.
सलमान को छोड़ इस एक्टर के साथ इश्क फरमाती दिखीं यूलिया, क्या ये भी हो गई 'हरजाई'
बिग बॉस के लॉन्च पर जब फीस से जुड़ा सवाल सलमान से पूछा गया था, तब उन्होंने इसे हंसी में टाल दिया था. इसी सवाल पर वायकॉम 18 के CFO राज नायक ने कहा था, "सस्ते दामों में सलमान खान कहा मिलते हैं. (Salman doesn't come cheap)"
VIDEO: 'टाइगर जिंदा है' की टीम से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं