कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में इस बार रेसलर साक्षी मलिक (Sakshi Malik), योगेश्वर दत्त (Yogeshwar Dutt) और टेबल टेनिस चैपिंयन मनिका बत्रा (Manika Batra) पहुंचे. कपिल शर्मा के शो में तीनों खिलाड़ियों ने अपनी प्रोफेशनल जिंदगी के साथ-साथ पर्सनल जिंदगी के भी कई राज खोले. भारत को ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल दिलवाने वाली रेसलर साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि जब एक मैच में खराब प्रदर्शन के दौरान उनका मूड ठीक नहीं था तो उनके पति सत्यव्रत कादियान ने उनके लिए उनका मूड ठीक करने के लिए 30 मिनट तक गाना गाया था.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में खेल जगत से जुड़े ये तीनों खिलाड़ी ओलंपिक समेत कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का नाम रोशन कर चुके हैं. 'द कपिल शर्मा शो' में हर हफ्ते सेलेब्रिटीज आते हैं. इस बार आए इन तीनों खिलाड़ियों ने शूटिंग के दौरान खूब मस्ती की और अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले. साक्षी ने अपनी रेसलिंग की ट्रेनिंग से जुड़े सवाल पर बताया कि उन्होंने खुद को रेसलिंग में ट्रेन करने के लिए लड़कों के साथ दंगल लड़ा है. उन्होंने बताया कि पहले लोग रेसलिंग को लड़कियों के लिए ठीक नहीं समझते थे, हालांकि उनके पैरेंट्स ने रेसलिंग के लिए उन्हें काफी प्रोत्साहित किया था.
Jungle Cry Trailer: ओडिशा के इन खिलाड़ियों ने छोड़ी फुटबॉल और खेलने लगे रग्बी
गौरतलब है कि साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने 2016 में रियो ओलंपिक (Rio Olympic) में कुश्ती प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था. साक्षी रेसलिंग में मेडल जीतने वाली देश की पहली महिला बनी थीं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं