विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2021

बिग बॉस में भी धूम मचा चुकी है टीवी की अनुपमा, देखें रुपाली गांगुली और राहुल रॉय का वीडियो

रुपाली गांगुली इन दिनों अपने सीरियल अनुपमा से छाई हुई हैं. रुपाली बिग बॉस 1 में भी नजर आ चुकी हैं और राहुल रॉय के साथ उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर है.

बिग बॉस में भी धूम मचा चुकी है टीवी की अनुपमा, देखें रुपाली गांगुली और राहुल रॉय का वीडियो
बिग बॉस 1 में नजर आ चुकी हैं रुपाली गांगुली
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली इन दिनों अपने सीरियल अनुपमा से छाई हुई हैं. उनकी एक्टिंग और अंदार फैन्स का दिल जीत रहा है. अनुपमा के साथ होने वाली हर बात उनके फैन्स पर इम्पैक्ट डालती है और शो की टीआरपी आसमान छूती है. इन दिनों बिग बॉस 15 भी अपने पूरे उफान पर है. खास यह है कि टीवी की अनुपमा यानी रुपाली गांगुली भी बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं. यह बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि रुपाली गांगुली बिग बॉस 1 में नजर आई थीं, और उन्होंने काफी जोरदार गेम भी खेला था. बिग बॉस 1 के इस वीडियो में रुपाली गांगुली और राहुल रॉय (Rahul Roy) नजर आर रहे हैं. 

बिग बॉस 1 के इस वीडियो में रुपाली गांगुली और राहुल रॉय को देखा जा सकता है जो गेम की स्ट्रेटजी बनाते नजर आ रहे हैं. बिग बॉस का पहला सीजन 2006 में आया था और इसके विनर राहुल रॉय रहे थे. इस तरह रुपाली गांगुली लंबे समय से टीवी की दुनिया में छाई हुई हैं. 44 वर्षीय रुपाली गांगुली ने बिग बॉस 1 में भी बेहतरीन गेम खेला था. 

रुपाली गांगुली ने टीवी की दुनिया में कदम 'सुकन्या (2000)' सीरियल से रखा था. उसके बाद वह 2003 से 2005 तक संजीवनी में डॉक्टर सिमरन के किरदार में भी नजर आईं और खूब लोकप्रियता हासिल की. 2004 से 2006 के बीच आए साराभाई वर्सेज साराभाई में उनकी मोनिषा साराभाई के किरदार ने तो उन्हें लोकप्रियता की बुलंदियों पर पहुंचा दिया. रुपाली गांगुली काव्यांजलि और कहानी घर घर की में भी नजर आ चुकी हैं. 

KBC 13 में गीता सिंह गौर ने जीते एक करोड़ रुपये, यूं पहुंचीं हॉट सीट तक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: