विज्ञापन

अनुपमा के सेट पर रुपाली गांगुली को काटा कुत्ते ने ? एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर दिया सबूत

टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के लिए पोस्ट भी शेयर करती रहती हैं. लेकिन इन दिनों रुपाली गांगुली अपने गुस्से भी वजह से चर्चा में हैं.

अनुपमा के सेट पर रुपाली गांगुली को काटा कुत्ते ने ? एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर दिया सबूत
अनुपमा के सेट पर रुपाली गांगुली को काटा कुत्ते ने ?
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के लिए पोस्ट भी शेयर करती रहती हैं. लेकिन इन दिनों रुपाली गांगुली अपने गुस्से भी वजह से चर्चा में हैं. उन्होंने फेक न्यूज फैलाने पर एक न्यूज पोर्टल पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. इस पोर्टल ने बुधवार को गलत खबर छापी थी कि रुपाली को उनके लोकप्रिय सीरियल 'अनुपमा' के सेट पर एक कुत्ते ने काट लिया. रुपाली ने इस खबर को 'शर्मनाक' बताया और पोर्टल से आग्रह किया कि वे ऐसी खबरें छापने से पहले सच्चाई की जांच करें, खासकर उन 'बेकसूर जानवरों' के बारे में जो अपना बचाव भी नहीं कर सकते. 

रुपाली ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे काफी नाराज नजर आईं. सेट पर मौजूद कुत्तों की ओर कैमरा दिखाते हुए उन्होंने कहा, "ये सारे मेरे बच्चे हैं. इसे कहते हैं गैर-जिम्मेदार पत्रकारिता. ये खबर कि मुझे सेट पर कुत्ते ने काट लिया, पूरी तरह बकवास है. आज तक मेरे बारे में बहुत कुछ लिखा गया, लेकिन मैंने कभी जवाब नहीं दिया क्योंकि मुझे ऐसी बातें परेशान नहीं करतीं. मैं अपने काम पर ध्यान देती हूं और उसे अच्छे से करती हूं. जो लोग मेरे बारे में लिखना चाहते हैं, लिखें."

रुपाली ने कहा कि ज्यादातर खबरें बिना जांच के छाप दी जाती हैं और पोर्टल्स में इतनी शिष्टाचार भी नहीं कि छापने से पहले पूछ लें. उन्होंने अपील की कि कम से कम उन बेकसूर जानवरों को तो बख्श दें, जो न तो बोल सकते हैं और न ही अपना पक्ष रख सकते हैं. उन्होंने बताया कि सेट पर बंदर भी हैं, जिन्हें वे खुद खाना खिलाती हैं. वे सेट पर मौजूद सभी जानवरों को 'सेट बेबीज़' कहती हैं और उनका कहना है कि कोई भी जानवर तब तक नहीं काटता, जब तक उसे उकसाया न जाए.

रुपाली ने बताया कि इस गलत खबर के बाद उन्हें अचानक लोगों के मैसेज आने शुरू हुए, जो उनकी चिंता कर रहे थे. उन्होंने साफ किया कि सेट पर मौजूद कुत्ते उनके 'बेबीज़' हैं और उनका उनसे गहरा लगाव है. उन्होंने कहा, "इंसानों को तो आप छोड़ते नहीं, कम से कम जानवरों को तो बख्श दो. ये बेहद शर्मनाक है." रुपाली ने पोर्टल से आग्रह किया कि वे ऐसी बकवास खबरों के बजाय सकारात्मक और सार्थक खबरों पर ध्यान दें, जैसे कि भारत में हो रहे अच्छे काम, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सशस्त्र बलों का शानदार योगदान, और हमारे प्रधानमंत्री द्वारा देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के प्रयास.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com