रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं. वे अपने ग्लैमरस फोटो शेयर कर खूब सुर्खियां बटोरती हैं. वहीं आज का दिन बॉस लेडी रूबी के लिए काफी खास है क्योंकि आज वे अपना 34 वां जन्मदिन मना रही हैं और इस खास मौके पर रुबीना की बहन ने उन्हें स्पेशल बधाई भी दी है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल ज्योतिका दिलैक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रुबीना को बधाई हेते हुए एक तस्वीर साझा की है. जिसे देखकर फैंस अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं.
बहन दी ने खास बधाई
बॉस लेडी के बर्थडे को और भी स्पेशल बनाने के लिए उनकी बहन ज्योतिका दिलैक (Jyotika Dilaik) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है जिसे देखकर फैंस कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. दरअसल इस पोस्ट में रुबीना की तस्वीर के साथ ही बंदर की तस्वीर भी शेयर की गई है. जिसमें दोनों एक ही पोज़ में नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट पर फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'ये है असली बहन का प्यार' वहीं दूसरे ने लिखा- 'ये भी करती हो क्या रूबी'
>
रुबी इस प्रोजेक्ट पर कर रही हैं काम
आपको बता दें कि ज्योतिका को बिग बॉस 14 के घर में देखा गया था जहां वे रुबीना को सपोर्ट करने के लिए आईं थीं. बता दें कि रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने टीवी की दुनिया में साल 2008 में कदम रखा था. वे एक्ट्रेस के साथ ही मॉडल भी हैं, लेकिन बिग बॉस के घर का हिस्सा बनने के बाद उनकी पॉपुलेरिटी का ग्राफ तेजी से हाई हुआ है. एक्ट्रेस के काम की बात करें तो इस समय वे "शक्ति अस्तित्व के एहसास की" सीरियल में नजर आ रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं