रोहित सुचांती और तेजस्वी प्रकाश.
नई दिल्ली:
हर महिला एक ऐसा पुरुष चाहती है, जो आकर्षक होने के साथ उसे समझता और प्यार करता हो. दूसरी और पुरुष ऐसी महिला को अपना जीवनसाथी बनना चाहते हैं जो आत्मविश्वासी और परिपक्व हो. हालांकि, एक दशक या कहें उससे भी ज्यादा समय से कई पुरुष अपनी उम्र से बड़ी महिलाओं के साथ रिश्ता शुरू करने की बात से सहज हैं. ऐसे ही एक रिश्ते का उदाहरण सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो 'रिश्ता लिखेंगे हम नया' में देखने को मिलता हैं. शो में कहानी रतन (रोहित सुचांती) और दीया (तेजस्वी प्रकाश) के बीच के अनोखे संबंध पर आधारित है. जहां दीया की उम्र रतन से ज्यादा है. यह शो उस परंपरागत दृष्टिकोण को चुनौती देता है कि पुरुष महिला का रक्षक होता है और दिमाग से इस घिसे-पिटे विचार को निकालता है. लेकिन इस प्रकार के संबंधों के भी अपने कई फायदे और नुकसान हैं.
'रिश्ता लिखेंगे..' के साथ लौटी 'पहरेदार पिया की' की टीम, आज रात होगा टेलिकास्ट
शो में रतन महत्वाकांक्षी और आकर्षक पुरुष के किरदार में हैं, जबकि इसके विपरीत दीया परवाह करने वाली और स्मार्ट हैं. दीया और रतन विवाह बंधन में बंधने की तैयार हैं, लेकिन जिदंगी में इन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. क्या यह बेमेल जोड़ा सफल विवाहित जीवन जीने में सक्षम होगा या फिर उम्र में 9 साल के अंतर की वजह से इन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा?
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
'रिश्ता लिखेंगे..' के साथ लौटी 'पहरेदार पिया की' की टीम, आज रात होगा टेलिकास्ट
शो में रतन महत्वाकांक्षी और आकर्षक पुरुष के किरदार में हैं, जबकि इसके विपरीत दीया परवाह करने वाली और स्मार्ट हैं. दीया और रतन विवाह बंधन में बंधने की तैयार हैं, लेकिन जिदंगी में इन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. क्या यह बेमेल जोड़ा सफल विवाहित जीवन जीने में सक्षम होगा या फिर उम्र में 9 साल के अंतर की वजह से इन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा?
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं