विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2020

रश्मि देसाई ने किया खुलासा, बोलीं- मेरी ड्रिंक में मिलाना चाहता था ड्रग्स, मम्मी ने की जमकर पिटाई...

रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने हाल ही में कास्टिंग काउच को लेकर खुलासा किया है, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ऑडिशन के दौरान उन्हें बेहोश करने की कोशिश की गई थी.

रश्मि देसाई ने किया खुलासा, बोलीं- मेरी ड्रिंक में मिलाना चाहता था ड्रग्स, मम्मी ने की जमकर पिटाई...
रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने कास्टिंग काउच को लेकर किया खुलासा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रश्मि देसाई ने कास्टिंग काउच को लेकर किया खुलासा
एक्ट्रेस ने बताया कि ऑडिशन के दौरान शख्स ने की थी छेड़छाड़ करने की कोशिश
रश्मि देसाई की मम्मी ने मारा था शख्स को चांटा
नई दिल्‍ली:

रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में रहते हुए खूब नाम कमाया. हालांकि उनके फैन्स आज भी उन्हें उनके टीवी कैरेक्टर तपस्या के किरदार से बखूबी जानते हैं. लेकिन टीवी की दुनिया में भी अपना इतना बड़ा नाम कमाना रश्मि देसाई के लिए इतना आसान नहीं था. यहां तक कि उन्हें अपने करियर के दौरान कास्टिंग काउच जैसी चीजों का भी सामना करना पड़ा है. इस बात का खुलासा खुद रश्मि देसाई ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू के दौरान किया. रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने बताया कि जब वह ऑडिशन के लिए गई थीं तो वहां मौजूद व्यक्ति ने उनकी ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाने की कोशिश की थी, लेकिन अगली दिन उनकी मम्मी ने उस व्यक्ति की जमकर पिटाई भी की थी. 

Bhojpuri Video Song: होली के हुड़दंग में दिखी देवर-भाभी की नोकझोंक, अंजना सिंह के सॉन्ग का यूट्यूब पर धमाल

रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने अपने इंटरव्यू में बताया, "जब 13 साल पहले मैंने अपना करियर शुरू किया था तो मैं बहुत छोटी और पूरी तरह नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से थी. मैं इस उद्योग में किसी को जानती भी नहीं थी. मुझे याद है कि मुझसे कहा गया था कि अगर तुमने कास्टिंग काउच का सामना नहीं किया तो तुम्हें यहां काम नहीं मिलेगा. उनका नाम सूरज है और मुझे नहीं मालूम कि वो इस वक्त कहां हैं. हम पहली बार मिले थे, उन्होंने मुझसे मेरे स्टेटस्टिक्स के बारे में बारे में पूछा और मुझे नहीं मालूम था कि इसका क्या मतलब है. मैंने उनसे कहा कि मुझे इसका मतलब नहीं मालूम और उन्हें पता था कि वह इन चीजों से अनजान हैं." 

ऋतिक रोशन ने समुद्र में इस अंदाज में ली सेल्फी, फोटो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने आगे बताया, "वह पहले व्यक्ति थे जिन्होंने मेरा फायदा उठाने और मेरे साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की. एक दिन उन्होंने मुझे कॉल कर ऑडिशन के लिए बुलाया. मैं पहुंच गई और वहां मेरे अलावा कोई नहीं था. वहां न कोई कैमरा था, उन्होंने मेरी ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर मुझे बेहोश करने की पूरी कोशिश की थी. मैं कह रही थी कि मुझे यह सब नहीं करना. वहां से मैं किसी तरह ढाई घंटों में बाहर आ पाई और मैंने ये सारी बातें अपनी मम्मी को बताईं. अगले दिन हम उनसे दोबारा मिलने गए और इस बार मेरी मां ने उन्हें चांटा भी मारा."
 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: