
India's Best Dramebaaz के रक्षा बंधन स्पेशल में नजर आएंगे हुमा कुरैशी और साकिब सलीम
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राखी स्पेशल में आएंगे नजर
साकिब सलीम और हुमार कुरैशी हैं सगे भाई-बहन
'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' में आएंगे दोनों
Raksha Bandhan 2018: रूठी बहन या भाई को हो मनाना तो जरूर सुनें ये गाने, Rakhi Songs से मौके को बनाएं स्पेशल
दरअसल, इस शो के सेट पर उनके भाई साकिब सलीम ने सरप्राइज विजिट की. बता दें कि हुमा इस शो में मेंटॉर के रूप में नजर आ रही हैं. फिर क्या था! सभी भाई-बहनों की तरह बॉलीवुड के यह भाई-बहन भी मस्ती वाले अंदाज में दिखाई दिए. दोनों ने मिलकर खूब हंसी-मजाक किया और इस दौरान उनके बीच एक बड़ा प्यारा रिश्ता नजर आया. इस रविवार 26 अगस्त को 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' का रक्षा बंधन स्पेशल एपिसोड आएगा, जिसमें हुमा अपने भाई के साथ बचपन से जुड़ी कुछ यादें ताजा करेंगीं. इस दौरान दोनों एक-दूसरे के बारे में कुछ दिलचस्प बातें भी बताएंगे.
जाह्नवी कपूर पहली बार बनीं शो स्टॉपर, लेकिन उससे पहले वायरल हो गया ये Funny Video
हुमा के साथ अपने रिश्ते को लेकर साकिब सलीम ने कहा, "हुमा और मैं भाई-बहन से ज्यादा अच्छे दोस्त हैं. मुझे याद है जब हम लोग एक बार क्रिकेट खेल रहे थे और मैं आउट हो गया था, तब हुमा ने लैदर बॉल उठाकर मुझे दे मारी. मैं उस वक्त लगभग बेहोश हो गया था, लेकिन हुमा को मेरी फिक्र नहीं थी. उसे तो यह चिंता सता रही थी कि कहीं मैं मर ना जाऊं और फिर उसे डांट खानी पड़ेगी. ऐसे में उसने वहां से भाग जाने में ही भलाई समझी."
सपना चौधरी ने दोस्तों के साथ की कमाल-धमाल मस्ती, हंगामाखेज Video हुआ Viral
जहां साकिब ने हुमा के बारे में कई गहरे राज खोले, वहीं हुमा ने अपने छोटे भाई की खूब तारीफ की. हुमा ने कहा, "साकिब हमेशा मुझसे सच बोलता है. वो मेरी बहुत तारीफ करता है लेकिन वही मेरा सबसे बड़ा आलोचक भी है." जहां साकिब ने सभी ड्रामेबाजों की परफॉर्मेंस का मजा लिया, वहीं उन्होंने इस मौके का फायदा उठाते हुए इस शो में हुमा के सबसे बड़े प्रशंसक यानी चार्मिंग होस्ट शांतनु माहेश्वरी की टांग खींचने से भी परहेज नहीं किया. साकिब ने शांतनु से कहा कि वो उनकी बहन को शादी के लिए प्रपोज करें. साथ ही साकिब ने इस बात पर भी खुशी जताई कि हुमा की शादी के बाद उनका वाला दिल्ली वाला घर भी पूरी तरह से उनका हो जाएगा. त्योहार के इस मौके पर हुमा और साकिब का रिश्ता बहुत-से भाई-बहनों के लिए प्रेरणा बनकर सामने आएगा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं