बिग बॉस 14 और 15 में अपने खुशमिजाज़ अंदाज से फैंस का दिल जीतने वाली राखी सावंत इन दिनों लगातर सुर्खियों में बनी हुई हैं. कभी राखी अपने स्टाइलिश लुक से फैंस को अट्रैक्ट कर रही हैं तो कभी फनी वीडियो से. उनके साथ उनके पति रितेश भी लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. वहीं हाल ही में राखी सावंत ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है जिसे देखने को बाद फैंस अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं कर पा रहे हैं. इस वीडियो को देखने को बाद फैंस के कमेंट्स की लाइन लग गई है.
हंस हंसकर लोटपोट हुए फैंस
राखी सावंत ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है जिसने फैंस को हंसने पर मजबूर कर दिया है. जी हां, राखी ने किसी और का नहीं बल्कि अपने पति रितेश का पूल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रितेश पूल में कच्चा बादाम गाने पर झूमते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो देखते हुए लिखा-नजर ना लगे जीजा जी के डांस को तो वहीं कलर्स के ऑफिशियल इंस्टा ने इमोजी शेयर की है.
बिग बॉस 15 में राखी के साथ आए थे नजर
आपको बता दें कि रितेश राखी सावंत के साथ इस बार बिग बॉस सीजन 15 में नजर आए थे, लेकिन राखी के प्रति उनके खराब व्यवाहर को देखते हुए उन्हें बिग बॉस के घर को जल्द ही अलविदा कहना पड़ा था. रितेश इस शो पर पहली बार बतौर राखी के पति सामने आए थे. बीते दिनों राखी और रितेश को शमिता शेट्टी के बर्थडे पर भी स्पॉट किया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं