राखी सावंत को टीवी की ड्रामा क्वीन कहा जाता है, जो अपने बयानों और तस्वीरों के चलते सुर्खियों में रहती हैं. इसी बीच एक्ट्रेस इन दिनों एक्स हस्बैंड आदिल दुर्रानी की सोमी खान से दूसरी शादी के चलते चर्चा में हैं. बीते दिन जहां एक्ट्रेस की एक फोन रिकॉर्डिंग फैंस के बीच इंस्टाग्राम पर वायरल हुई थी तो वहीं अब एक फनी फोटो के साथ वह चर्चा में आ गई हैं. इतना ही नहीं फैंस इसे आदिल और सोमी खान की शादी की फोटो बताते दिख रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर राखी सावंत ने कुछ घंटे पहले एक फोटो शेयर की, जिसमें दो चिम्पांजी बेहद खूबसूरत वेडिंग लुक में नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के साथ कैप्शन में उन्होंने फैंस से पूछा, पहचाना कौन हैं? पोस्ट शेयर करते ही कमेट्स की बहार आ गई.
गौरतलब है इस पोस्ट से पहले एक्ट्रेस का एक रिकॉर्डिंग वायरल हुआ था, जिसमें वह आदिल से कहती दिख रही थीं कि वह उनसे बात करना नहीं चाहती. लेकिन वह जबरदस्ती उन्हें अलग अलग नंबर से फोन कर रहे हैं. इसी पोस्ट के पलटवार में आदिल ने भी कुछ व्हॉट्सएप चैट्स शेयर किए हैं, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं