फोटोग्राफरों से पति आदिल के बारे में बात करते हुए बेहोश हुईं राखी सावंत, लोग बोले- 'हिम्मत है बेहोशी में भी फोन हाथ से नहीं छूटा'

बीते दिन राखी सावंत ने पति आदिल दुर्रानी पर मारपीट की शिकायत पुलिस में की थी, जिसके बाद उनके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसी बीच वह मीडिया से पति के बारे में बात करती हुई नजर आईं, जिस दौरान वह बेहोश भी हो गईं.

फोटोग्राफरों से पति आदिल के बारे में बात करते हुए बेहोश हुईं राखी सावंत, लोग बोले- 'हिम्मत है बेहोशी में भी फोन हाथ से नहीं छूटा'

राखी सावंत हुई बेहोश तो लोगों ने किया सवाल

नई दिल्ली:

कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. एक्ट्रेस की शिकायत पर पति आदिल दुर्रानी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, राखी सावंत ने अपने पति पर मारपीट करने और उनकी जानकारी के बिना उनके फ्लैट से पैसे और आभूषण ले जाने का आरोप लगाया है. वहीं इसके बाद वह पैपराजी के सामने आकर भी अपनी बात रखती नजर आईं. लेकिन इस दौरान वह बेहोश हो गईं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

बेहोश हुईं राखी सावंत

पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में राखी सावंत मीडिया से पति के बारे में बात करती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान जब उनसे कुछ सवाल पूछा तो वह बोलते-बोलते बेहोश होती हुई दिखीं. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने रिएक्शन देते हुए लिखा, 'हिम्मत है बंदी में फोन हाथ से नहीं गिरने दिया. ऐसा चक्कर मुझे भी खाना है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'चक्कर आए पर उन्होंने फोन नहीं छोड़ा.' तीसरे ने राखी के लिए लिखा, केवल भगवान जानते हैं कि कौन सही है और कौन गलत. अन्य यूजर ने लिखा, 'बेचारी बहुत कुछ सह रही है पर इस समय वह सच्ची है.'

राखी ने कही ये बात 

c922do9o

राखी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ''उनकी मां और आंटी ने बहुत समझाया. लेकिन वह नहीं माने. उनके क्रिमनल रिकॉर्ड हैं. शादी से पहले अगर मुझे पता होता तो मैं उनसे शादी नहीं करती. इससे पहले एक्ट्रेस के भाई ने राखी के साथ हुई मारपीट की फोटो पैपराजी को दिखाई थी, जिसे देखकर फैंस ने एक्ट्रेस का सपोर्ट भी किया था.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें, पुलिस अधिकारी ने बताया है कि राखी सावंत के मुताबिक, आदिल दुर्रानी ने उन्हें धमकी दी कि वह उनके चेहरे पर तेजाब फेंक देगा या उन्हें सड़क हादसे में मरवा देगा. सावंत ने दुर्रानी पर उन्हें ‘नमाज' पढ़ने के लिए मजबूर करने का भी आरोप लगाया. अधिकारी ने बताया कि रविवार रात को सावंत को पता चला कि उनकी अलमारी से पांच लाख रुपये नकद और उनकी मां के ढाई लाख रुपये के आभूषण गायब हैं. इसके बाद उन्हें अंधेरी की अपनी इमारत के चौकीदार से पता चला कि उनकी गैरमौजूदगी में दुर्रानी फ्लैट पर आया था.'' इसी के चलते दुर्रानी को मंगलवार को शहर के ओशिवरा पुलिस थाने में लाया गया है.