विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2024

Bigg Boss 18 First Fight: तेजिंदर बग्गा ने बिग बॉस 18 में कसा ऐसा तंज आपे से बाहर हुए रजत दलाल, बोले- हिसाब से बात करो मैं भूत बना दूंगा...

Bigg Boss 18 First Fight: बिग बॉस 18 की पहली फाइट हो गई है. ये फाइट तेजिंदर बग्गा और रजत दलाल के बीच हुई है और इसमें रजत खुलेआम तेजिंदर बग्गा को धमकाते नजर आ रहे हैं.

Bigg Boss 18 First Fight: तेजिंदर बग्गा ने बिग बॉस 18 में कसा ऐसा तंज आपे से बाहर हुए रजत दलाल, बोले- हिसाब से बात करो मैं भूत बना दूंगा...
Bigg Boss 18 First Fight: बिग बॉस 18 में रजत दलाल और तेजिंदर बग्गा में फाइट
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18 First Fight: बिग बॉस 18 शुरू हो चुका है. सलमान खान के इस धमाकेदार रियलिटी शो में इस बार 18 कंटेस्टेंट आए हैं. बिग बॉस 18 के इन कंटेस्टेंट में श‍िल्‍पा श‍िरोडकर, करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना, शहजादा धामी, हेमा शर्मा, रजत दलाल, तेजिंदर बग्गा, गुणरत्न सदावर्ते, ईशा सिंह, अरफीन खान, मुस्कान बामने, नायरा बनर्जी, चुम दरंग, श्रुतिका अर्जुन, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, एलिस कौशिक और अरफीन खान शामिल हैं. लेकिन बिग बॉस 18 की पहली फाइट हो गई है. ये फाइट सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रजत दलाल और तेजिंदर बग्गा के बीच हुई है. 

बिग बॉस 18 के वीडियो में देखा जा सकता है कि तेजिंदर बग्गा जेल में बंद हैं जबकि रजत दलाल बाहर बैठे हैं. बातों-बातों में तेजिंदर बग्गा, रजत दलाल के पास्ट को लेकर बात करने लगते हैं. ये बातें रजत दलाल को पसंद नहीं आती हैं और वह उन्हें धमकाते हैं कि उनके बीच में दरवाजा है, वर्ना वह उन्हें बताते.

रजत दलाल कहते हैं कि अगर यह दरवाजा नहीं होता तो मैं तुम्हारा मजाकत बना देता. यही नहीं, जब तेजिंदर रुकते नहीं हैं तो खहते हैं कि हिसाब से बात करो, मैं भूत बना दूंगा. इस तरह देखा जा सकता है कि बिग बॉस 18 हाउस की पहली बड़ी फाइट का आगाज हो चुका है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: