
ओटीटी की दुनिया में एक ऐसी भी जोड़ी है जो जब भी कोई वेब सीरीज लेकर आती है तो यह धूम मचा जाती है. इस डायरेक्टर जोड़ी की वेब सीरीज में बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के सुपरस्टार होते हैं और कहानियां ऐसी की एक के बाद एक सीजन आते रहते हैं. फिर वो चाहे द फैमिली मैन हो या फर्जी या फिर गन्स ऐंड गुलाब या फिर सिटाडेल हनी बनी. इन वेब सीरीज में मनोज बाजपेयी, शाहिद कपूर, विजय सेतुपती, समांथा रुथ प्रभु, दुलकर सलमान या फिर राजकुमार राव जैसे सितारे नजर आ चुके हैं. ओटीटी की ये फेमस डायरेक्टर जोड़ी राज और डीके की है. आइए एक नजर डालते हैं राज और डीके की जोड़ी की उन चार वेब सीरीज वेब सीरीज पर जिनका कोई तोड़ नहीं.
नंबर 1. द फैमिली मैन
ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो
कहानी: यह सीरीज श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो देश के दुश्मनों के होश ठिकाने लगाने के लिए निकला है. द फैमिली मैन सीजन 3 जल्द ही रिलीज हो सकता है.
नंबर 2. फर्जी
ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो
कहानी: शाहिद कपूर अभिनीत यह सीरीज एक चित्रकार की कहानी है, जो नकली नोटों के कारोबार में फंस जाता है. यह एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें हास्य और भावनाओं का तड़का है. इसके दूसरे सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी है.
नंबर 3. गन्स एंड गुलाब
ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
कहानी: 1990 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित यह सीरीज क्राइम, कॉमेडी और रोमांस का मिश्रण है. राजकुमार राव और दुलकर सलमान जैसे सितारों ने इसे खास बनाया.
नंबर 4. सिटाडेल हनी बनी
ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो
कहानी: इसमें वरुण धवन और समांथा रुथ प्रभु नजर आए. इस सीरीज का कनेक्शन प्रियंका चोपड़ा की सिटाडेल से कनेक्शन था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं