Pooja Bhatt Slammed Vicky Jain: बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में विक्की जैन, मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच बड़ी लड़ाई देखने को मिली. वहीं इस दौरान बातों में कई हदें भी पार हुई. वहीं अब इस पर बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की कंटेस्टेंट रह चुकीं एक्ट्रेस और डायरेक्टर पूजा भट्ट ने रिएक्शन दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने मन्नारा चोपड़ा का सपोर्ट करते हुए विक्की जैन द्वारा किए गए कमेंट पर गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं वह बिग बॉस 17 के फिनाले वीक में जगह बनाने वाले इन चार कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी को सपोर्ट करती हुई भी दिख रही हैं.
लेटेस्ट एपिसोड देखने के बाद एक्ट्रेस ने एक्स अकाउंट पर लिखा, "बहुत, बहुत अनुचित, जिस तरह से आप बैठी हैं." एक मेल कंटेस्टेंट ने कहा है, मन्नारा चोपड़ा को शर्मसार करने के लिए, जो केवल एक दोस्त को बचाने की कोशिश कर रही थी. जब सब कुछ काम ना आए तो महिला को शर्मिंदा करें और फिर खुद को ईमानदारी से 'जेंटलमैन' कहने के लिए आगे बढ़ें. अच्छा नहीं लगता.
“Very,very Improper,the way you are sitting.” Says a male contestant attempting to shame #MannaraChopra who is merely attempting to protect a friend.
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) January 17, 2024
When all else fails,shame the woman and then go on to self righteously call yourself a ‘Gentleman'. Not cool. #Biggboss17
इसके अलावा एक्ट्रेस ने लिखा, लोगों को यह बताने के लिए कि वे क्या हैं, 'टॉर्चर' देने जैसा कुछ भी नहीं है. जो लोग फिनाले में आने के हकदार हैं वे अरुण, अभिषेक, मन्नारा और मुन्नवर हैं. 'गेम' हमें इनह्यूमन और टॉक्सिकनहीं बनाता है. यह हमें विकल्प देता है. बाकी हम पर निर्भर है. सिंपल और ओह बहुत खुलासा करने वाला है.
Nothing like a ‘torture' task to reveal people for what they are.
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) January 17, 2024
The ones that deserve to be in the finale are #Arun #Abhishek #Mannara & #Munawar.
The ‘game' does not make us Inhuman & toxic. It gives us choices.The rest is upto us. Simple & Oh so revealing. #BiggBoss17 🫡
दरअसल, लेटेस्ट एपिसोड में विक्की जैन की मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार और अरुण माशेट्टी से मसाले छिपाने के कारण शुरु होती है. इस दौरान मन्नारा सोफे पर बैठे मुनव्वर फारुकी को बचाने की कोशिश करती हैं, जो कि अपनी जैकेट के नीचे मसालों का डिब्बा बचाने की कोशिश कर रहा था. जबकि विक्की ने उससे डिब्बा छीनने की पूरी कोशिश करता हुआ दिखता है.
#BighBoss17
— ALI 🔥🔥 (@buzar_moosvi) January 18, 2024
What the Hell is wrong with these Girls.
Most Derogatory Remarks passed by #Isha & #Vicky against #Mannara.#Ankita abusing & justifying the push by Isha to #Mannara & #AyeshaKhan𓆏 slutshaming & displaying her insecurities. Look how #Isha pushed #Arun 😡#MKJW pic.twitter.com/Mrl5OwCtFc
इसके चलते मन्नारा, मुनव्वर को बचाने की कोशिश में अरुण महाशेट्टी और अभिषेक कुमार के साथ खड़ी हो जाती है. जबकि आगे वह ह सोफे के आर्मरेस्ट पर बैठ गई और अपने एक हाथ से मुनव्वर को ढकने की कोशिश करने लगती हैं. वहीं अंकिता लोखंडे के बाद विक्की जैन कहता है कि अच्छा लग रहा है आपको एक लड़के के गोद में बैठकर? अच्छा लग रहा है. जैसे आप बैठी हुई हैं. सो चीप. छीछीछी. हालांकि अंकिता उन्हें यह बोलने से रोकती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं