विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2024

होली पर रंगना नहीं है पसंद तो ओटीटी पर इस हफ्ते देखें 22 नई फिल्में और वेब सीरीज, छुट्टियां भी पड़ जाएगी कम

OTT New Releases: हर हफ्ते की तरह आने वाले हफ्ते में भी ओटीटी पर हिंदी सहित दूसरी भाषाओं की फिल्में रिलीज होने वाली है.

होली पर रंगना नहीं है पसंद तो ओटीटी पर इस हफ्ते देखें 22 नई फिल्में और वेब सीरीज, छुट्टियां भी पड़ जाएगी कम
इस हफ्ते ओटीटी पर आई रही हैं ये 22 नई फिल्में और वेब सीरीज
नई दिल्ली:

ओटीटी के बढ़ते क्रेज के साथ अब इतने ओटीटी प्लेटफॉर्म हो चुके हैं कि किस पर कब क्या रिलीज होने वाला है ये पता लगाना आसान नहीं होता. इसलिए हम यहां लेकर आए हैं आने वाले हफ्ते की कंप्लीट लिस्ट. जिसे पढ़ कर आप आसानी से जान जाएंगे कि आपको अपनी पसंदीदा मूवी देखने के लिए किस प्लेटफार्म पर जाना है और जिन्हें ये नहीं पता कि इस वीक ओटीटी पर क्या क्या लॉन्च होने वाला है वो भी नई लॉन्च हो रही सभी फिल्मों के नाम जान जाएंगे. हर हफ्ते की तरह आने वाले हफ्ते में भी ओटीटी पर हिंदी सहित दूसरी भाषाओं की फिल्में रिलीज होने वाली है. यहां आप उनकी पूरी लिस्ट देख सकते हैं.

ये हिंदी फिल्म्स होंगी रिलीज

फिल्म जानकार क्रिस्टोफर कनागराज ने उन मूवीज की पूरी लिस्ट ट्विटर पर शेयर की है जो इस वीक रिलीज होने वाली है. 22 मार्च से लेकर पूरे हफ्ते ओटीटी पर ढेरों पेशकश मौजूद होंगी. जो फिल्में रिलीज होने वाली हैं उनकी लिस्ट कुछ इस तरह है.

फाइटर ये मूवी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है.

लुटेरे को आप हॉटस्टार पर देख सकेंगे.

इन फिल्मों का भी लें मजा

हिंदी के अलावा साउथ इंडियन लेंग्वेज और इंग्लिश में भी कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं. इसके अलावा विदेशी भाषाओं में भी एंटरटेन होने का मौका मिलेगा. उनसे जुड़ी लिस्ट भी देख लीजिए.

  •  अब्राहमऑज़लर हॉटस्टार पर
  • ओपेनहाइमर जियो सिनेमा पर
  •  मरक्कुमानेंजम टेंटकोट्टा पर
  •  OnduSaralaPremaKathe प्राइम वीडियो पर
  •  आर्गाइल एप्पल टीवी पर
  •  मिक्सअप अहा डब पर
  •  हत्या नेटफ्लिक्स दस्तावेज़ पर
  •  3 बॉडीप्रॉब्लम नेटफ्लिक्स पर
  •  एवरमूर हॉटस्टार सीरीज पर
  •  BlessedYou ये इंडोनेशियाई मूवी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
  •  फ्रायड्सलास्टसेशन  प्राइम पर
  •  फिजिकल 100 एस 2 ये कोरियाई फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
  •  रोडहाउस प्राइम पर
  •  Anatomy Of A Fall ये फ्रेंच मूवी हॉटस्टार पर देखी जा सकेगी.
  • सुंदरममास्टर टीएल ईटीवी जीत पर
  •  भूतददम भास्कर नारायण अहा पर रिलीज होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com