विज्ञापन

ओम नम: शिवाय के भगवान शिव की 10 तस्वीरें, तीसरी देख जोड़ लेंगे 90s के फैंस हाथ

ओम नम: शिवाय में भगवान शिव का किरदार निभाने वाले एक्टर समर जय सिंह की 10 लेटेस्ट फोटो देख 90s के फैंस हाथ जोड़ लेंगे.

ओम नम: शिवाय के भगवान शिव की 10 तस्वीरें, तीसरी देख जोड़ लेंगे 90s के फैंस हाथ
ओम नम: शिवाय में भगवान शिव की 10 फोटो
नई दिल्ली:

90 के दशक में टीवी पर कई धार्मिक सीरियल्स ने एंटरटेन किया. इनमें रामायण, महाभारत और श्रीकृष्ण जैसे धार्मिक धारावाहिकों का भारतीय टेलीविजन पर बोलबाला था. और इन्हीं में से एक था 'ओम नम: शिवाय', जिसमें भगवान शिव का किरदार एक्टर समर जय सिंह ने निभाया था और उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ी. 1997 में दूरदर्शन पर प्रसारित इस धारावाहिक ने समर को घर-घर में मशहूर कर दिया. जबकि लोग उन्हें भगवान शिव का अवतार मानने लगे थे. लेकिन इस किरदार से फेमस होने के बावजूद अब वह कम ही शोज में नजर आते हैं. जबकि एक्टिंग से हटकर उन्होंने अपना नया काम शुरु कर लिया है. तो आइए आपको दिखाते हैं 'ओम नम: शिवाय' के भगवान शिव का किरदार निभाने वाले एक्टर समर जय सिंह की 10 लेटेस्ट तस्वीरें....

समर जय सिंह का जन्म 26 सितंबर 1966 को इंदौर, मध्य प्रदेश में हुआ. उनके पिता डॉक्टर थे, और मां एक हाउसवाइफ थीं.

Latest and Breaking News on NDTV

पढ़ाई में अच्छे होने के कारण समर ने मुंबई के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से वकालत की पढ़ाई शुरू की थी. लेकिन एक्टिंग की तरफ उनका झुकाव उन्हें शोज की दुनिया में ले आया.

Latest and Breaking News on NDTV

समर जय सिंह को LLM के अंतिम वर्ष में धारावाहिक 'सम्राट अशोक' में मुख्य भूमिका का प्रस्ताव मिला था.

Latest and Breaking News on NDTV

इस मौके के लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी, लेकिन किस्मत नहीं चाहती थी कि वह इस शो से एक्टिंग करियर शुरु करें, जिसके चलते यह शो कोर्ट में विवादों के कारण रिलीज नहीं हो सका.

Latest and Breaking News on NDTV

इसके बाद, समर को 'ओम नम: शिवाय' में भगवान शिव की भूमिका मिली, जिसके लिए 74 अन्य एक्टर्स के ऑडिशन के बाद उनका चयन हुआ.

Latest and Breaking News on NDTV

इस शो ने समर को अपार लोकप्रियता दी और यहां तक कि लोग उन्हें रियल लाइफ में भगवान शिव समझने लगे थे.

Latest and Breaking News on NDTV

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान इंदौर में एक सफाईकर्मी ने उन्हें पहचान लिया और 'शिवजी आ गए' कहकर भीड़ जमा हो गए. लेकिन इस किरदार ने उनके करियर पर दोधारी तलवार का काम किया.

Latest and Breaking News on NDTV

समर जय सिंह की शिव की छवि इतनी मजबूत थी कि निर्माताओं को लगता था कि दर्शक उन्हें अन्य किरदारों में स्वीकार नहीं कर पाएंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

इस कारण उन्हें कई फिल्मों में अंतिम समय पर रिजेक्ट कर दिया गया था. समर ने बाद में 'गदर: एक प्रेम कथा', 'पिंजर', और 'एक था टाइगर' जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन वह प्रसिद्धि दोबारा हासिल नहीं हुई.

Latest and Breaking News on NDTV

आज समर मुंबई में 'Kreating Charakters' नाम से एक्टिंग स्कूल चलाते हैं, जिसकी स्थापना 2005 में हुई थी. इस संस्थान में अनुष्का शर्मा, कार्तिक आर्यन जैसे सितारों ने ट्रेनिंग ली है.

Latest and Breaking News on NDTV

समर ने 2003 में शादी की, और उनकी दो बेटियां हैं, जो फिल्म निर्माण और मास मीडिया की पढ़ाई कर रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com