
नई दिल्ली:
अभिनेता निर्भय वाधवा 'कर्मफल दाता शनि' नामक शो में भगवान हनुमान की भूमिका निभाने के लिए उत्सुक हैं. उनसे पहले, बाल कलाकार कृष चौहान शो में हनुमान का किरदार निभा चुके हैं लेकिन अब निर्भय को शो में हनुमान के व्यस्क रूप का किरदार निभाने के लिए चुना गया है. अभिनेता ने शो के उस भाग की शूटिंग भी शुरू कर दी है जिसमें भगवान शनि और हनुमान के बीच लड़ाई होगी.
TV के 'साईं' के लिए हद से गुजर गई फैन, कर डाला यह काम
निर्भय ने एक बायान में कहा, 'कर्मफल दाता शनि' एक सफल शो है और मैं इसे निरंतर देखता रहा हूं. मैं इस शो से जुड़ कर खुश हूं. मैं हनुमान का बहुत बड़ा भक्त हूं और इस शो में हनुमान का किरदार निभाने के लिए उत्सुक हूं. यह शो कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहा है.
VIDEO: 'भूमि' में संजय दत्त का दमदार अभिनय लेकिन नयापन नहीं
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
TV के 'साईं' के लिए हद से गुजर गई फैन, कर डाला यह काम
निर्भय ने एक बायान में कहा, 'कर्मफल दाता शनि' एक सफल शो है और मैं इसे निरंतर देखता रहा हूं. मैं इस शो से जुड़ कर खुश हूं. मैं हनुमान का बहुत बड़ा भक्त हूं और इस शो में हनुमान का किरदार निभाने के लिए उत्सुक हूं. यह शो कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहा है.
VIDEO: 'भूमि' में संजय दत्त का दमदार अभिनय लेकिन नयापन नहीं
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं