विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2025

नेटफ्लिक्स सीरीज तो अब आई है लेकिन 20 साल पहले ये हिंदी टीवी शो बना चुका है 111 मिनट का सिंगल शॉट एपिसोड का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

नेटफ्लिक्स सीरीज अडॉलसेंस को इन दिनों एक शॉट में पूरा एपिसोड शूट करने की तकनीकी उपलब्धि के लिए सराहा जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 2004 में इंडियन टीवी शो ऐसा कर चुका है. 

नेटफ्लिक्स सीरीज तो अब आई है लेकिन 20 साल पहले ये हिंदी टीवी शो बना चुका है 111 मिनट का सिंगल शॉट एपिसोड का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
Adolescence Vs CID : सीआईडी बना चुका है गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

नेटफ्लिक्स की नई क्राइम ड्रामा सीरीज अडॉलसेंस इन दिनों वर्ल्डवाइड सेंसेशन बनी हुई है. चार एपिसोड की इस लिमिटेड सीरीज ने कहानी और परफॉरमेंस के लिए काफी चर्चा बटोरी है. लेकिन जिस चीज ने ध्यान खींचा. वह था शूटिंग करने का यूनीक तरीका, जिसके चारों एपिसोड को अलग अलग लोकेशन में सिंगल टेक में शूट किया गया है. इसने लोगों का ध्यान खींचा. लेकिन बेहद कम लोग जानते हैं कि अड़ॉलसेंस के 60 मिनट सिंगल शॉट इस भारतीय शो की लंबाई का केवल आधा है. इतना ही नहीं यह शो हाल फिलहाल नहीं बल्कि 21 साल पहले आया था और गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुका है. 

यह शो है सीआईडी, जिसका सीजन 2 इन दिनों सोनी टीवी और नेटफ्लिक्स इंडिया पर स्ट्रीम हो रहा है. यह इंडियन टीवी के पॉपुलर शोज में से एक है. लेकिन साल 2004 में जब इसे इतनी पॉपुलैरिटी हासिल नहीं हुई थी तब इस शो ने कुछ अलग करने की हिम्मत दिखाई. 30-40 मिनट के एपिसोड के लिए जाना जाने वाला यह शो कई सीन में बंटा हुआ है. इसके चलते CID ने एक ही टेक, एक शॉट में 111 मिनट के एक स्पेशल एपिसोड बनाने की कोशिश की. 

Latest and Breaking News on NDTV

इस एपिसोड की शूटिंग अक्टूबर 2004 में हुई थी और इसे 7 नवंबर को सोनी टीवी पर प्रसारित किया गया था. इनहेरिटेंस नाम  इस एपिसोड का निर्देशन और फिल्मांकन शो के निर्माता बीपी सिंह ने किया था और इसे एक ही स्थान पर सेट किया गया था. यह एक शर्लक होम्स या हरक्यूल पोयरोट-शैली का रहस्य था, जिसमें सीआईडी ​​टीम एक हवेली में पहुंचती है जहां एक हत्या हुई है और सभी संदिग्ध अभी भी घर में मौजूद हैं. शो की लॉगलाइन में लिखा था: "एक ब्लैक फिगर एक होटल में जाता है, जिससे परिवार के सदस्यों में तनाव पैदा हो जाता है. एक की हत्या हो जाती है, और एक घायल बुजुर्ग, हर्ष चंद्र, सीआईडी ​​को कॉन्टेक्ट करता है."

इस एपिसोड में सीआईडी की टीम, जिसमें शिवाजी साटम, आदित्य श्रीवास्तव, दयानंद शेट्टी, दिनेश फडनवीस और मोना अंबेगावकर के साथ मानव गोहिल और स्मिता बंसल नजर आए थे. इतना ही नहीं बॉलीवुड एक्टर केके मेनन, राज जुतशी और कृतिका देसाई ने भी शो में अहम किरदार निभाया था. इसके रिलीज होने पर, गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इस एपिसोड को 'सबसे लंबा टेलीविज़न शॉट' माना.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com