ओटीटी पर अप्रैल का महीना मूवी लवर्स के लिए खास होने वाला है. हर महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं. मगर अप्रैल में कुछ बेहतरीन फिल्में रिलीज होने जा रही हैं जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था. आप भी अपना वीकेंड एंटरटेनमेंट से भरपूर बनाना चाहते हैं तो आज ही ये लिस्ट नोट कर लें ताकि आप इन फिल्मों और सीरीज को रिलीज होते ही देख लें. आइए जानते हैं ओटीटी की दुनिया में इस हफ्ते क्या नया होने वाला है.
द ग्रेट इंडियन कपिल शो
कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो के साथ नेटफ्लिक्स पर आ चुके हैं. टीवी की जगह कपिल का शो नेटफ्लिक्स पर आ रहा है. इस शो का इस बार का सीजन और बेहतर है क्योंकि सुनील ग्रोवर ने क बार फिर कपिल से हाथ मिला लिया है. इस शो का नया एपिसोड हर शनिवार को रात 9बजे नेटफ्लिक्स पर आएगा. इसका मतलब ये है कि आपका शनिवार का हंसी का डोज तो इससे फिक्स हो गया है.
पैरासाइट: द ग्रे
इस महीने एक और के ड्रामा लोगों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है. पैरासाइट: द ग्रे का ट्रेलर देखने के बाद से इसका फैंस इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म 5 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
स्कूप
स्कूप में 2019 के प्रिंस एंड्रयू के साथ फेमस इंटरव्यू को दिखाया गया है, जिसमें बताया गया है कि ये इंटरव्यू कैसे हुआ और टेलिकास्ट होने के बाद इसका क्या प्रभाव पड़ा था. ये 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली है
इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर टाइगर, हनु मान, पटना शुक्ला और लुटेरे के नए एपिसोड एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं