
अनु मलिक और विशाल ददलानी ने मनाया नेहा कक्कड़ का जन्मदिन
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
30 साल की हुईं नेहा कक्कड़
अनु मलिक और विशाल ददलानी ने दिया सरप्राइज
हिमांश कोहली ने जन्मदिन को बनाया खास
Happy Birthday Neha Kakkar: आधी रात को 'बॉयफ्रेंड' ने दिया ऐसा सरप्राइज, मची खूब धमाचौकड़ी
इंडियल आइडल के सेट पर नेहा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. अनु और विशाल खासतौर पर नेहा के लिए केक लेकर आए और उन्हें गिफ्ट किया. लेकिन जैसे ही नेहा ने केक को खोला वह डर के मारे चिल्लाने लगी. दरअसल, उस केक में प्लास्टिक की छिपकली चिपकी हुई थी, जिसे देखकर नेहा घबरा गईं.
देखें, वीडियो और तस्वीरे...

ऐसा था नेहा कक्कड़ का केक.
वीडियो से साफ है कि केक पर नजर पड़ते ही नेहा डर गईं. हालांकि, बाद में उन्होंने अपने को-जजेस अनु मलिक और विशाल ददलानी की इस मजाकियां हरकत की सराहना भी की.
Scooby Doo Pa Pa पर अनु मलिक की बेटियों ने इस तरह लगाए ठुमके, वीडियो हो गया वायरल
नेहा का जन्म 6 जून, 1988 को ऋषिकेश में हुआ था. 30वें जन्मदिन के मौके पर नेहा के कथित बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली ने उन्हें सरप्राइज देखकर चौंकाया. इससे खुश होकर नेहा उन्हें गले लगा लेती हैं और हिमांश बड़े प्यार से उनके माथे को चूमकर उन्हें जन्मदिन की बधाई देते दिखाई दे रहे हैं.
देखें, Video
कम ही दिखती हैं ये ग्लैमरस बेटियां, स्टाइल के मामले में सभी स्टार डॉटर्स को दे सकती हैं मात!
बता दें, नेहा का जन्म 6 जून, 1988 को ऋषिकेश में हुआ था. नेहा कक्कड़ ने अपनी शुरुआत सिंगिग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 2’ में पार्टिसिपेंट के तौर पर की थी. उसके बाद वे ‘सा रे गा मा पा लिट्ल चैंप्स’ में जज भी बनीं. 2008 में नेहा कक्कड़ ने अपनी पहली एल्बम ‘नेहा- द रॉक स्टार’ लॉन्च की थी. लेकिन हनी सिंह के साथ उनकी जोड़ी जबरदस्त बैठी और उनकी जुगलबंदी ने कई सुपरहिट गाने भी दिए. उन्होंने 'सनी सनी', 'मनाली ट्रांस' और 'आओ राजा' जैसे गाने भी गा रखे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं