
ओलंपिक गोल्ड विजेता नीरज चोपड़ा इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. हर जगह उनके ही चर्चे हैं, वो जहां भी जाते हैं लोग उनके साथ तस्वीर खींचाने को आतुर रहते हैं. नीरज चोपड़ा अब अमिताभ बच्चन के मशहूर शो केबीसी के 13वें सीजन में पहुंचे हैं. शो का एक प्रोमो वीडियो भी सोनी ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. नीरज के आगमन से अमिताभ बेहत खुश दिखाई दे रहे हैं और साथ ही हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. नीरज चोपड़ा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है.
Apne desh ka naam roshan karke #KBC13 ke maanch par aane wale hai, Tokyo Olympics 2020 ke gold medalist Neeraj aur Sreejesh! Suniye unke sangharsh aur Olympics ke anubhav ko #KaunBanegaCrorepati mein, 17th Sept, raat 9 baje, sirf sony par. pic.twitter.com/tf0IlJ6x0h
— sonytv (@SonyTV) September 12, 2021
नीरज चोपड़ा के वीडियो को शेयर कर लिखा गया है: अपने देश का नाम रोशन करके केबीसी 13 के मंच पर आने वाले हैं, टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज और श्रीजेश. सुनिए उनके संगर्ष और ओलंपिक के अनुभव को कौन बनेगा करोड़पति में." वीडियो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन किस गर्मजोशी से दोनों गोल्ड मेडलिस्ट का स्वागत कर रहे हैं.
बता दें कि नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो के फाइनल को इतनी आसानी से जीता कि 11 अन्य प्रतियोगियों में से कोई भी उनके 87.03 मीटर के दूसरे सर्वश्रेष्ठ थ्रो के करीब नहीं आ सका. नीरज चोपड़ा ने 2018 में एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने कहा कि वह अब अपना ध्यान विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में खिताब जीतने पर केंद्रित करेंगे. एनडीटीवी के साथ एक विशेष बातचीत में चोपड़ा ने कहा कि वह अगले विश्व चैंपियनशिप के लिए पूरा दम-खम लगा देंगे, जो अगले साल यूजीन यूएस में होने वाला है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं