विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2017

नवरात्रि 2017: दिल्ली की रामलीला में नजर आएंगी सलमान खान की ये हीरोइन

नवरात्रि आज से शुरू हो गए हैं और रामलीला भी आज से चालू हो जाएंगी. बॉलीवुड की ये हीरोइन रामलीला में इस किरदार में दिखेंगी

नवरात्रि 2017: दिल्ली की रामलीला में नजर आएंगी सलमान खान की ये हीरोइन
एक्ट्रेस शीबा
नई दिल्ली: नवरात्रि आज से शुरू हो गए हैं, और आम आदमी से लेकर सितारों तक में इसे लेकर सुगबुगाहट है. आज से ही दिल्ली समेत देशभर में रामलीला भी शुरू हो गई हैं. आजकल रामलीला के आयोजक बॉलीवुड सितारों की मांग करते हैं और बॉलीवुड सितारे रामलीला में काम करने को लेकर आसानी से राजी भी हो जा रहे हैं. सलमान खान के साथ ‘सूर्यवंशी (1992)’ में नजर आ चुकीं शीबा दिल्ली की रामलीला में कौशल्या का किरदार निभाने जा रही हैं.

यह भी पढ़ेंः ‘हनीप्रीत’ राखी सावंत की ‘राम रहीम’ के साथ ये तस्वीरें देखकर हैरान रह जाएंगे आप!

शीबा से नवरात्रि के बारे में उनकी प्लानिंग पूछे जाने पर उन्होंने बताया, “त्योहारों के सीजन की शुरुआत हो गई है, और मैं खुद को ऊर्जा से भरपूर पा रही हूं. मैं सभी रंग पहनने की कोशिश करूंगी. नौ दिन व्रत रखूंगी और फलाहार करूंगी. यही नहीं, दिल्ली जा रही हूं क्योंकि वहां रामलीला में मुझे एक रोल प्ले करना है.” शीबा दिल्ली की लव-कुश रामलीला में कौशल्या का किरदार निभाएंगी. 

यह भी पढ़ेंः Padmavati First Look: स्‍वागत कीजिए, 'पद्मावती' बन दीपिका पादुकोण पधार चुकी हैं...

शीबा ‘प्यार का साया (1991)’ और  ‘दम (2003)’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. शीबा सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो 'हासिल' में भी जल्द नजर आएंगी. 

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: