कपिल शर्मा के शो में फिर दिखे नवजोत सिंह सिद्धू, यूं ठहाके लगाते आए नजर... देखें Video

'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' में एक बार फिर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) नजर आ रहे हैं, सोशल मीडिया पर उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

कपिल शर्मा के शो में फिर दिखे नवजोत सिंह सिद्धू, यूं ठहाके लगाते आए नजर... देखें Video

कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) पर फिर पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu)

खास बातें

  • कपिल शर्मा शो में पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू
  • सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो
  • अर्चना पूरन सिंह की जगह बैठे आए नजर
नई दिल्ली:

टेलीविजन के फेमस कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) की जगह नवजोत सिंह सिद्धू कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. वीडियो को सोनी टीवी के इंस्टाग्राम द्वारा शेयर किया है. वीडियो में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने 'शमशेर सिंह' वाले किरदार में दर्शकों को खूब हंसाते नजर आ रहे हैं. लेकिन हैरानी की बात ये है कि अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी पर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh sidhu) बैठे हुए हैं.


सोशल मीडिया पर 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में नवजोत सिंह सिद्धू  (Navjot Singh sidhu) को देखकर हर कोई हैरान है. बता दें, इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू 'द कपिल शर्मा शो' में खूब ठहाके लगाते नजर आते थे, लेकिन बाद में उन्होंने शो को छोड़ दिया था. इसके बाद अर्चना पूरन सिंह ने उनकी जगह ली थी. 

हालांकि, नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh sidhu) को शो में वापस देखकर हर कोई हैरान है. वहीं, बता दें, इस हफ्ते 'द कपिल शर्मा शो' में फिल्म 'सूर्यवंशी' की टीम मस्ती करती नजर आएगी. शो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), रोहित शेट्टी, कैटरीना कैफ और करण जौहर नजर आएंगे. शो का एक प्रोमो वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com