Nach Baliye 9: डांस का धमाकेदार शो 'नच बलिए 9 (Nach Baliye 9)' हर हफ्ते कोई ना कोई धमाका जरूर करता है. लेकिन इस बार 'नच बलिए 9 (Nach Baliye 9)' के सेट पर कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी को भावुक कर दिया. दरअसल, स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए 'नच बलिए 9 (Nach Baliye 9)' की जोड़ी रोहित रेड्डी और अनिता हसनंदानी ने ऐसा जबरदस्त डांस किया, जिसे देखकर शो के सेट पर मौजूद सभी लोगों के आंखों में आंसू आ गए. इतना ही नहीं रोहित और अनिता का यह दमदार डांस देखकर खुद शो की जज रवीना टंडन भी अपने आंसू नहीं रोक पाईं.
Jodi No. 7 i.e #RoNita's act on the armed forces left everyone emotional! Are your eyes welled up with tears too?#NachBaliye9, This Sat-Sun at 8pm only on StarPlus and Hotstar :-https://t.co/i06fXHO9nA@anitahasnandani @rohitredz @TandonRaveena @khan_ahmedasas pic.twitter.com/VYPyY2S6Gp
— StarPlus (@StarPlus) August 15, 2019
'नच बलिए 9 (Nach Baliye 9)' की जोड़ी नंबर-7 ने 15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए एक डांस पेश किया है, जो पूरी तरह भारतीय सेना को समर्पित है. उनके डांस ने वहां मौजूद तमाम लोगों को उनकी तारीफें करने पर भी मजबूर कर दिया. नच बलिए के सेट पर डांस करते हुए खुद कंटेस्टेंट रोहित रेड्डी भी भावुक हो गए और उन्होंने बताया कि उनकी मम्मी अक्सर आर्मी ऑफिसर्स के पास जाकर उनके पिता के बारे में पूछती थीं. रोहित रेड्डी और अनिता हसनंदानी का रोंगटे खड़े कर देने वाला डांस सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.
जरीन खान ने रक्षाबंधन पर पेश की शानदार मिसाल, कहा-हमें भाई की जरूरत नहीं है क्योंकि..देखें Video
बता दें कि स्टार प्लस पर आने वाला 'नच बलिए (Nach Baliye 9)' शो सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस बार शो का कॉन्सेप्ट बिल्कुल अलग है. नच बलिए 9 में इस बार 5 एक्स जोड़ियों और पांच प्रेजेंट जोड़ियों के दिलचस्प कॉन्सेप्ट को शामिल किया गया है. कार्यक्रम की लॉन्चिंग ने ही इसके स्तर को ऊंचा कर दिया है. 'नच बलिए 9' को रवीना टंडन और कोरियोग्राफर अहमद खान जज कर रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं