विज्ञापन

जब मौनी रॉय का बढ़ गया था 30 किलो वजन, बोलीं- लगा जिंदगी खत्म...

मौनी रॉय ने खुलासा किया है कि उनका 30 किलो वजन बढ़ गया था, जिसके बाद वह काफी डिप्रेस्ड हो गई थीं.

जब मौनी रॉय का बढ़ गया था 30 किलो वजन, बोलीं- लगा जिंदगी खत्म...
मौनी रॉय का बढ़ गया था 30 किलो वजन
नई दिल्ली:

मौनी रॉय टीवी ही नहीं बॉलीवुड में भी जाना पहचाना नाम बन गई हैं. नागिन सीरियल से उन्हें घर घर में पहचान मिली. लेकिन इसके बाद वह बीमार पड़ गईं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस का 30 किलो वजन बढ़ गया था, जिसके कारण वह डिप्रेस्ड हो गई थीं. उन्हें लगा कि जिंदगी खत्म हो गई है. इसका खुलासा उन्होंने बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में किया. मौनी ने कहा, मैंने ये सब करके देखा है, एक बार मैं बीमार हो गई थी. लगभग साथ आठ साल पहले. मैं बहुत सारी दवाइयां और पेन किलर्स पर थी. 

उन्होंने कहा, मुझे एल4-एल5 स्लिप डिस्क डीजनरेशन और कैल्शियम स्टोन हो गया था तो मैं तीन महीने बेड रेस्ट पर थी. उस दौरान मेरा वजन लगभग 30 किलो बढ़ गया. मुझे सच में लगा जिंदगी खत्म हो गई. किसी ने मुझे उस समय किसी ने नहीं देखा था. इसके बाद मैंने नागिन किया. मैं लाइमलाइट से दूर थी. 

वजन कम करने का जिक्र करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, मैं वजन कम करने के बारे में सोचती रहती थी. एक बार मैंने दवाइयां खाना बंद कर दिया और आधा पानी का वजन ऐसे ही कम हो गया था. मैंने एक दो किलो वजन कम कर लिया. लेकिन फिर एहसास हुआ कि खाना पीना छोड़ देना अनहेल्दी तरीका है. मैंने चार दिन तक जूस पीती रही और बहुत चिड़चिड़ी हो गई. तब मुझे लगा कि खाना खाना चाहिए. 

मौनी रॉय ने अपनी डाइट के बारे में बात करते हुए कहा कि वह बहुत ज्यादा खाना खाती थी लगभग तीन-चार लोगों के जितना. इसे मैंने कंट्रोल किया और न्यूट्रिशनिस्ट के पास गई, जिनसे मुझे मदद मिली. 

गौरतलब है कि मौनी रॉय नागिन के अलावा क्योंकि सास भी कभी बहू थी का भी हिस्सा रह चुकी है. जबकि बॉलीवुड की हिट फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट वन का वह हिस्सा रह चुकी हैं. जबकि इंस्टाग्राम पर उनकी खूबसूरत तस्वीरें फैंस का दिल जीतती रहती हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: