विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2021

'लेके पहला पहला प्यार' गाने पर मौनी रॉय ने किया धमाकेदार डांस, देखते रह जाएंगे एक्सप्रेशन

मौनी रॉय एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो सोशल मीडिया पर आए दिनों छाई रहती हैं. फैंस भी उनके अंदाज के दीवाने हैं. नागिन सीरियल से उन्होंने अपने फैंस का दिल जीत लिया था.

'लेके पहला पहला प्यार' गाने पर मौनी रॉय ने किया धमाकेदार डांस, देखते रह जाएंगे एक्सप्रेशन
लेके पहला पहला प्यार गाने पर मौनी रॉय ने किया धमाकेदार डांस
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मौनी रॉय का डांस वीडियो वायरल
लेके पहला पहला प्यार गाने पर किया शानदार डांस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
नई दिल्ली:

मौनी रॉय (Mouni Roy) एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो सोशल मीडिया पर आए दिनों छाई रहती हैं.  फैंस भी उनके अंदाज के दीवाने हैं. नागिन सीरियल से उन्होंने अपने फैंस का दिल जीत लिया था. मौनी अपने अभिनय के साथ ही अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. फिलहाल तो मौनी द्वारा शेयर किया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर खास पसंद किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मौनी देसी लुक में नजर आ रही हैं और अपने धमाकेदार डांसिंग स्टेप्स से लोगों को दीवाना बना रही हैं.

सोशल मीडिया पर छा गया मौना का डांस
मौनी रॉय (Mouni Roy Video) द्वारा हाल ही में शेयर किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. यह एक ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो है जिसमें मौनी रॉय "लेके पहला पहला प्यार" गाने पर धमाकेदार स्टेप्स करती नजर आ रही हैं. वीडियो में वे काफी सजी-धजी दिखाई दे रही हैं. लहंगा चुनरी और मांग टीका देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह उनके शूटिंग स्पॉट का वीडियो है. इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही वे लिखती हैं- "क्लासिक लवर्स के लिए" इस वीडियो पर फैंस के साथ ही सेलेब्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. धर्मेश येलेनडे ने भी कमेंट कर मौनी की तारीफ की है. इस वीडियो को अभी तक 1.4 मिलियन बार देखा जा चुका है. 


इस बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुकी हैं मौनी 
ये कहना गलत नहीं होगा की  मौनी रॉय (Mouni Roy Instagram) सोशल मीडिया का पॉपुलर फेस बन गई हैं एक्ट्रेस के काम की बात करें तो आखिरी बार उन्हें 'पतली कमरिया' गाने में देखा गया था. इसके रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया पर छा गया था. अब वह अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी. इससे पहले मौनी वेब सीरीज 'लंदन कॉन्फिडेंशियल' में भी नजर आ चुकी हैं, जिसमें उनकी परफॉर्मेंस खूब पसंद की गई थी. बता दें कि मौनी ने अपना करियर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से शुरू किया था. मौनी के बॉलीवुड करियर की बात करें तो मौनी ने अक्षय कुमार की  फिल्म 'गोल्ड' से बड़े फिल्मों में डेब्यू किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: