'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से टीवी की दुनिया में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) ने हाल ही में अपनी शाही शादी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. रीवा की राजकुमारी मोहेना कुमारी सिंह की शादी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में पूरी शादी बिल्कुल शाही अंदाज में होती दिखाई दे रही है. इसे पोस्ट करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि सूमो वेडिंग टीजर, छह महीने हो चुके हैं. इसके साथ ही मोहेना कुमारी सिंह ने कहा कि कई चीजें बदल चुकी हैं.
मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) अपनी शादी में काफी खूबसूरत लग रही थीं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "छह महीने पहले का यह दिन मेरे लिए काफी बड़ा दिन था. पूरा दिन घबराहट, हंसी, आंसू से भरा हुआ. कई चीजें बदल चुकी हैं और कई नई चीजें शुरू हो गई हैं. मेरे परिवार ने मेरे और मेरी खुशियों के लिए काफी कुछ किया है और मुझे काफी प्यार दिया है. मैं कभी उनका धन्यवाद कहने के लायक नहीं हो सकती हूं. मेरे नए परिवार ने भी मेरा खूब समर्थन किया है. और आखिरी में एक व्यक्ति के लिए, जो मेरे लिए स्तंभ हैं, मेरे दोस्त, हर चीज में मेरे साथी हैं सुयश रावत, मेरा प्यार और मेरा सबकुछ."
बता दें कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि एक्ट्रेस मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) की शादी बीते साल अक्टूबर में सुयश रावत के साथ हरिद्वार में हुई थी. शादी की हर एक रसम बिल्कुल पारंपरिक तरीके से निभाई गई थी. उनके द्वारा शेयर किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शादी में हल्दी से लेकर, मेहंदी और फेरे जैसी हर एक रसम बिल्कुल शाही और पारंपरिक अंदाज में निभाई गई है. एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो उन्होंने 2012 में डांस इंडिया डांस टीवी की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद वह दिल दोस्ती डांस और झलक दिखला जा में भी नजर आई थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं