विज्ञापन
This Article is From May 17, 2023

राज घराने की बहू है 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की 'कीर्ति', शादी के बाद इतनी बदल गईं मोहेना कुमारी

मोहिना एक ट्रेंड डांसर भी हैं और वह डांस शो ‘डांस इंडिया डांस’ में नजर आई थीं, इसके बाद मोहिना ने एक असिस्टेंट कोरियोग्राफर के तौर पर कई फिल्मों में रेमो डिसूजा के साथ काम किया और फिर उन्हें टीवी पर बड़ा ब्रेक मिला.

राज घराने की बहू है 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की 'कीर्ति', शादी के बाद इतनी बदल गईं मोहेना कुमारी
नई दिल्ली:

टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है' का हर किरदार आज भी याद किया जाता है. साल 2009 में शुरू हुए इस शो के किरदारों में से एक हैं शो में नायरा की ननद, कीर्ति गोयनका का किरदार निभाने वाली मोहिना सिंह. मोहिना मध्यप्रदेश के रीवा की राजकुमारी हैं और टीवी का एक पॉपुलर चेहरा भी हैं. मोहिना एक ट्रेंड डांसर भी हैं और वह डांस शो ‘डांस इंडिया डांस' में नजर आई थीं, इसके बाद मोहिना ने एक असिस्टेंट कोरियोग्राफर के तौर पर कई फिल्मों में रेमो डिसूजा के साथ काम किया और फिर उन्हें टीवी पर बड़ा ब्रेक मिला. हालांकि टीवी की कीर्ति का अंदाज और लुक अब काफी बदल गया है.

साल 2015 में मोहिना ने डांस बेस्ड शो ‘दिल दोस्ती डांस' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इस शो में वह सारा के किरदार में नजर आई थीं.

मोहिना टीवी सीरियल ‘सिलसिला प्यार का' में भी नजर आईं. इसके बाद उन्हें सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है' में बड़ा ब्रेक मिला और इस शो में कीर्ति का रोल निभा कर वह घर-घर में मशहूर हुईं.