टीवी की दुनिया में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लेने वाली मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) इन दिनों सोशल मीडिया पर भी छाई हुई हैं. वह अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. हाल ही में मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा के फोटो और वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिसमें वह बर्थडे केक बनाती और उसे सजाती हुई दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों और वीडियो को मदालसा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं.
मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) के वीडियो और फोटो में सामने चॉकलेट केक रखा हुआ नजर आ रहा है, जिसे वह कुकी और चॉकलेट्स से सजाती हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो और फोटो को शेयर करते हुए मदालसा शर्मा ने लिखा, "काव्या अपनी बेस्टी पाखी के लिए बर्थडे केक बना रही है. कैसा होगा शाह परिवार का रिएक्शन? कैसा होगा यह सेलिब्रेशन? जानने के लिए देखते रहिए अनुपमा." कैप्शन के जरिए मदालसा शर्मा ने अपने सीरियल अनुपमा से जुड़ी कुछ बातें साझा कीं. मदालसा शर्मा की इस पोस्ट में फैंस उनके साथ-साथ उनके केक की भी खूब तारीफें कर रहे हैं.
मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) इन दिनों स्टार प्लस पर आने वाले सीरियल 'अनुपमा' (Anupma) में मुख्य भूमिका अदा करती हुई दिखाई दे रही हैं. सीरियल अनुपमा में वह 'काव्या' का किरदार अदा करती हुई नजर आ रही हैं. विलेन के रूप में भी मदालसा शर्मा लोगों का दिल जीतने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. मदालसा शर्मा एक्ट्रेस शीला शर्मा और निर्माता व निर्देशक सुभाष शर्मा की बेटी हैं. उन्होंने साल 2009 में तेलुगू फिल्म 'फिटिंग' से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'शौर्य' में भी काम किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं