विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2022

मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा के इस ग्लैमरस लुक को देख फैंस भी हुए हैरान बोले- यकीन ही नहीं होता की...

मदालसा शर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फैंस के साथ एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनका ग्लैमरस अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.

मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा के इस ग्लैमरस लुक को देख फैंस भी हुए हैरान बोले- यकीन ही नहीं होता की...
मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) वायरल लेटेस्ट वीडियो
नई दिल्ली:

मदालसा शर्मा इन दिनों 'अनुपमा' शो में काव्या के किरदार में नजर आ रही हैं. वहीं बीते दिनों उनके वेलेंटाइन डे लुक को देख फैंस उनसे काफी इंप्रेस हुए थे. काव्या यानी कि मदालसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, वहीं हाल ही में उन्होंने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में उनका अंदाज देखने लायक है लाल रंग की इस हाई एंड लो ड्रेस में वे किसी परी से कम नहीं दिख रही हैं. 

फैंस ने की मदालसा की जमकर तारीफ 
मदालसा शर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फैंस के साथ एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनका ग्लैमरस अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. हाई एंड लो वनपीस आउटफिट में मदालसा काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आप बार्बी डॉल लग रही हैं यकीन नहीं होता की आप मैरिड हैं. तो वहीं दूसरे यूजर ने पूछा मैंम क्या डाइट लेती हो आप जो इतना फिट हो.

कई प्रोजेक्ट पर काम कर चुकी हैं मदालसा 
बता दें मदालसा न दिनों टीवी के नंबर वन शो 'अनुपमा' (Anupamaa) में 'काव्या झावेरी' के किरदार में नजर आ रही हैं. जो अब काव्या वनराज शाह बन चुकी हैं. मदालसा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में तेलुगु फिल्म फिटिंग से की थी. इसके अलावा वे कन्नड़ फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. मदालसा की शादी मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती के साथ साल 2018 में हुई थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: