India's Got Talent: मलाइका, करण और किरण की तिकड़ी फिर लौटेगी
नई दिल्ली:
इंडिया'ज गॉट टैलेंट (India's Got Talent) का नया सीजन शुरू होने जा रहा है, और इसके तीनों जब करण जौहर (Karan Johar), मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और किरण खेर (Kirron Kher) ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करने शुरू कर दिए हैं. इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा फैन्स का अभिवादन करती हैं, और इंडियाज गॉट टैलेंट के सेट पर तैयारी चल रही होती है. करण जौहर वीडियो बनाते हैं, और वे मलाइका अरोड़ा तथा किरण खेर से बहुत ही फनी अंदाज में रू-ब-रू करवाते हैं.
सांसें रोक देगा इस सिंगर का ये Video, पेड़ के तने पर चलकर पार करनी पड़ी उफनती नदी
Bigg Boss 12: अनूप जलोटा को इस सदस्य ने बताया 'डबल ढोलकी', बोलीं- बेबी के ग्लैमर और अपनी उम्र का उठाया फायदा
इस वीडियो को करण जौहर शूट करते हैं और मलाइका अरोड़ा से शुरुआत होती है. मलाइका कहती हैं कि आज की शुरुआत बहुत अच्छी हुई है. फिर करण किरण से मुखातिब होते हैं और कहते हैं कि आईजीटी की एक और क्वीन. करण जौहर किरण से पूछते हैं कि भारत में कितना टैलेंट है. तो किरण कहती हैं कि मुझे देख लो टैलेंट ही टैलेंट है, आपको देख लो करण टैलेंट ही टैलेंट है, और मलाइका तो टैलेंट की देवी हैं ही. इस पर करण जौहर कहते हैं कि मलाइका टैलेंट की दुकान है, मैं दुकान की बात इसलिए कर रहा हूं क्योंकि वे ब्यूटीफुल दुकान लग रही हैं. किरण खेर कहती हैं, चुपकर अपनी जैकेट भी दिखा दे लोगों को, और इस तरह वीडियो खत्म हो जाता है.
खेसारी लाल यादव-चांदनी सिंह की नवरात्र पर धमाकेदार पेशकश, 'माई झूला झूलीं' ने मचाया हंगामा- देखें Video
सपना चौधरी ने स्टेज पर चलाया 'चेतक' तो होने लगी नोटों की बरसात, Video हुआ वायरल
जल्द ही इंडियाज गॉट टैलेंट (India's Got Talent) के सीजन 9 की शुरुआत होने जा रही है, और इस सीजन के भी धमाकेदार रहने के पूर आसार हैं. IGT 20 अक्टबूर से दस्तक देने जा रहा है, और इसमें ऑडियंस के पसंदीदा जज करण, मलाइका और किरण नजर आएंगे. इसके साथ ही तरह-तरह के कमाल दिखाने वाले कंटेस्टेंट भी इसमें हिस्सा लेंगे. टैलेंटेड लोगों के साथ कुछ ऐसे लोग भी आते हैं जो कोई कला न होते हुए भी खुद को हुनरमंद मानते हैं और इस तरह के लोगों से रू-ब-रू होना जज, और ऑडियंस के लिए दिलचस्प अनुभव रहता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
सांसें रोक देगा इस सिंगर का ये Video, पेड़ के तने पर चलकर पार करनी पड़ी उफनती नदी
Bigg Boss 12: अनूप जलोटा को इस सदस्य ने बताया 'डबल ढोलकी', बोलीं- बेबी के ग्लैमर और अपनी उम्र का उठाया फायदा
इस वीडियो को करण जौहर शूट करते हैं और मलाइका अरोड़ा से शुरुआत होती है. मलाइका कहती हैं कि आज की शुरुआत बहुत अच्छी हुई है. फिर करण किरण से मुखातिब होते हैं और कहते हैं कि आईजीटी की एक और क्वीन. करण जौहर किरण से पूछते हैं कि भारत में कितना टैलेंट है. तो किरण कहती हैं कि मुझे देख लो टैलेंट ही टैलेंट है, आपको देख लो करण टैलेंट ही टैलेंट है, और मलाइका तो टैलेंट की देवी हैं ही. इस पर करण जौहर कहते हैं कि मलाइका टैलेंट की दुकान है, मैं दुकान की बात इसलिए कर रहा हूं क्योंकि वे ब्यूटीफुल दुकान लग रही हैं. किरण खेर कहती हैं, चुपकर अपनी जैकेट भी दिखा दे लोगों को, और इस तरह वीडियो खत्म हो जाता है.
खेसारी लाल यादव-चांदनी सिंह की नवरात्र पर धमाकेदार पेशकश, 'माई झूला झूलीं' ने मचाया हंगामा- देखें Video
सपना चौधरी ने स्टेज पर चलाया 'चेतक' तो होने लगी नोटों की बरसात, Video हुआ वायरल
जल्द ही इंडियाज गॉट टैलेंट (India's Got Talent) के सीजन 9 की शुरुआत होने जा रही है, और इस सीजन के भी धमाकेदार रहने के पूर आसार हैं. IGT 20 अक्टबूर से दस्तक देने जा रहा है, और इसमें ऑडियंस के पसंदीदा जज करण, मलाइका और किरण नजर आएंगे. इसके साथ ही तरह-तरह के कमाल दिखाने वाले कंटेस्टेंट भी इसमें हिस्सा लेंगे. टैलेंटेड लोगों के साथ कुछ ऐसे लोग भी आते हैं जो कोई कला न होते हुए भी खुद को हुनरमंद मानते हैं और इस तरह के लोगों से रू-ब-रू होना जज, और ऑडियंस के लिए दिलचस्प अनुभव रहता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं