विज्ञापन

गंदे इशारे करने वाले 16 साल के कंटेस्टेंट पर आगबबूला हुईं मलाइका अरोड़ा, अब जाकर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- वो ज्यादा...

हिप हॉप इंडिया के दूसरे सीजन में जज के तौर पर मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में एक 16 साल के कंटेस्टेंट को उनके प्रति अनुचित इशारे करने के लिए फटकार लगाई.

गंदे इशारे करने वाले 16 साल के कंटेस्टेंट पर आगबबूला हुईं मलाइका अरोड़ा, अब जाकर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- वो ज्यादा...
16 साल के कंटेस्टेंट को मलाइका ने लगाई थी फटकार
नई दिल्ली:

हिप हॉप इंडिया के दूसरे सीजन में जज के तौर पर मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में एक 16 साल के कंटेस्टेंट को उनके प्रति अनुचित इशारे करने के लिए फटकार लगाई. जैसे ही किशोर ने अपना परफॉर्मेंस खत्म किया, मलाइका ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, "प्लीज मुझे अपनी मां का फोन नंबर दो. आप 16 साल के बच्चे हैं. नाचते समय, वह मेरी ओर देख रहा है और आंख मार रहा है, फ्लाइंग किस दे रहा है." शो के दौरान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसने नेटिज़न्स का ध्यान आकर्षित किया.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी कंटेस्टेंट के व्यवहार पर निराशा व्यक्त की, और कई ने मलाइका की इस बात पर तारीफ की. अब, ANI के साथ एक इंटरव्यू में, मलाइका अरोड़ा ने उस खास एपिसोड के बारे में खुलकर बात की, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें वास्तव में किस बात ने नाराज किया. उन्होंने किशोर की प्रतिभा की भी सराहना की.

मलाइका अरोड़ा ने दी सफाई

मलाइका ने कहा, "शायद उस पल, मेरा उसे डांटने या यह बताने का कोई इरादा नहीं था कि तुम जो कर रहे हो वह गलत है. मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था. मैं बस यह कहने जा रही थी कि तुम बहुत ज़्यादा कर रहे हो. तुम जो भी कर रहे हो, उसे थोड़ा कम करो. इतना कुछ करने की कोई जरूरत नहीं है. हम यहां बैठे हैं, हम तुम्हारे जज हैं. तुम 16 साल के हो. हम गाते भी हैं. हम इसका मज़ाक भी उड़ाते हैं. हम गाने में थोड़ा ड्रामा भी करते हैं, जो सब ठीक है. हम किस भी करते हैं. हम अपने होंठ भी काटते हैं. यह सब अभिव्यक्ति का एक हिस्सा है, जो मुझे बिल्कुल ठीक लगता है. शायद उस पल, मुझे लगा कि यह थोड़ा ज्यादा था. वह एक अद्भुत डांसर है. वह वास्तव में एक बहुत ही प्रतिभाशाली, अच्छा बच्चा है."

रेमो डिसूजा और मलाइका कर रहे जज

मलाइका अरोड़ा रेमो डिसूजा के साथ जज के रूप में काम कर रही हैं. दूसरे सीजन के बारे में बात करते हुए रेमो ने कहा, "पहले सीज़न से दूसरे सीज़न में बहुत सुधार हुआ है. मेरा मतलब है, जिस तरह से इसे पेश किया गया है. जिस तरह से इस बार कंटेस्टेंट्स आए हैं और जिस तरह से हम शूटिंग कर रहे हैं...अब तक सब कुछ बहुत अच्छा रहा है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: