कलर्स टीवी के सबसे धमाकेदार शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss 13) में इन दिनों घमासान जारी है. बीबी ट्रांसपोर्ट टास्क में माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के बीच झड़प हो गई थी, जिसमें माहिरा शर्मा ने उन्हें 40 साल का बुड्ढा बताया था. माहिरा ने कहा था कि मेरी मम्मी भी इससे 2 या 3 साल छोटी है. माहिरा शर्मा के इस बयान पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 7' की विनर गौहर खान (Gauhar Khan) भड़कीं नजर आ रही हैं. उन्होंने ट्वीट कर उम्र की अवधारणा पर आपत्ति जताई है, साथ ही गौहर खान ने कहा कि उनकी मानसिकता पर शर्म आती है.
नोरा फतेही ने ऑस्ट्रेलिया में Belly Dance से मचाया धमाल, खूब देखा जा रहा Video
I swear I'm so tired of listening to ladki waali harkat, janaani n all that nonsense ! By ALL , let me clear ! Also hate that 40 saal ka buddha ya buddhi concept ! Age is just a number ! Ppl r superstars even at 75 ! Shame on this mentality! https://t.co/sXCG0WXxXr
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) November 6, 2019
गौहर खान ने 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में उम्र पर सवाल उठाने को लेकर अपना ट्वीट किया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा उन्होंने बिग बॉस 13 में शेफाली जरीवाला द्वारा दिये बयान पर भी गुस्सा निकाला है, जिसमें कांटा लगा गर्ल ने कहा था कि घर में कुछ सदस्य जनानियों वाली हरकत करते हैं. गौहर खान ने इस पर ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं सच में लड़की वाली हरकत, जनानी और बाकी चीजें सुनकर थक गई हूं. और मैं यह भी बता दूं कि मुझे 40 साल का बुड्ढा या बुड्ढी वाले कॉन्सेप्ट से सख्त नफरत है. उम्र केवल एक नंबर होता है. लोग 75 वर्ष की उम्र में भी सुपरस्टार हैं. ऐसी मानसिकता पर शर्म आती है." गौहर खान के इस ट्वीट पर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं.
बता दें कि बीबी टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला और माहिरा शर्मा में झड़प हो गई थी. इस दौरान माहिरा शर्मा ने सिद्धार्थ शुक्ला पर उन्हें नीचे गिराने का भी आरोप लगाया. हालांकि, इस मुद्दे पर बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट ने सिद्धार्थ शुक्ला का समर्थन करते हुए माहिरा शर्मा पर निशाना साधा. इससे इतर 'बिग बॉस' (Bigg Boss 13) का हाल ही में एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्या (Devoleena Bhattacharjee) घर में वापस आती दिखाई दे रही हैं.
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं