विज्ञापन

बीआर चोपड़ा की महाभारत या रामानंद सागर की रामायण नहीं ये है टीवी का सबसे महंगा सीरियल, 100 करोड़ का बजट और एपिसोड थे 267

टीवी पर कई माइथोलॉजिकल शोज आए हैं जो हिट रहे हैं मगर एक ऐसा शो भी है जो अब तक का सबसे महंगा शो है. ये 100 करोड़ के बजट में बना था.

बीआर चोपड़ा की महाभारत या रामानंद सागर की रामायण नहीं ये है टीवी का सबसे महंगा सीरियल, 100 करोड़ का बजट और एपिसोड थे 267
100 करोड़ के बजट में बना था ये माइथोलॉजिकल ड्रामा
नई दिल्ली:

माइथोलॉजिकल शोज टीवी पर हमेशा से आए हैं और हर बार इन्हें बहुत पसंद किया गया है. रामायण से लेकर महाभारत तक कई बार ये शोज आए हैं और हर बार इन्हें लोगों ने दिल खोलकर प्यार दिया है. साल 2013 में ऐसा ही एक शो आया था जिसकी स्टारकास्ट को आज भी लोग उनके किरदार के नाम से पहचानते हैं. साल 2013 में स्टार प्लस पर महाभारत आई थी जो अब तक का सबसे महंगा शो है. इस शो को मेकर्स ने 100 करोड़ के बजट में बनाया था. इतने बजट में आज के समय में फिल्में बन रही है सोचिए अगर मेकर्स ने इतना पैसा लगाया था तो इसे कितने ग्रैंड लेवल पर बनाया होगा.

बना था सबसे मंहगा शो

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज को स्टारप्लस का लॉन्च किया गया अब तक का सबसे महंगा शो माना जाता है और यह सबसे महंगी भारतीय टेलीविज़न सीरीज में से एक है, जो 100 करोड़ से ज़्यादा के बजट पर बना पहला भारतीय टेलीविज़न शो है. इस शो के एक एक कलाकार ने लोगों को खासा इंप्रेस भी किया था. जिसके चलते साल 2014 में, महाभारत के कलाकारों को जकार्ता और बाली में एक फैन मीटिंग टूर आयोजित करने के लिए आमंत्रित किया गया था.

ये थी स्टारकास्ट

महाभारत की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें सौरभ राज जैन (कृष्ण, विष्णु), शहीर शेख (अर्जुन), पूजा शर्मा (द्रौपदी), अहम शर्मा (कर्ण), अरव चौधरी (भीष्म), प्रणीत भट्ट (शकुनि), रोहित भारद्वाज (युधिष्ठिर), सौरव गुर्जर (भीम) अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इन सभी स्टार्स को लोग उनके शो के नाम से ही जानते हैं. वो आज भी उन्हें पहचान लेते हैं. शहीर शेख कई शो में नजर आ चुके हैं मगर लोग उन्हें अभी भी अर्जुन ही कहते हैं.

बता दें इस शो के 267 एपिसोड आए थे. ये शो 16 सितंबर 2013 – 16 अगस्त 2014 तक ऑन एयर हुआ था. ये शो जब भी आता था तो लोग टीवी के सामने जुड़कर बैठ जाते थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com