
नब्बे के दौर में टीवी पर रामायण और महाभारत जैसे पौराणिक सीरियल काफी पसंद किए गए थे. बीआर चोपड़ा के डायरेक्शन में बने सीरियल महाभारत को लोगों ने काफी पसंद किया. 1988 में आए इस सीरियल में द्रौपदी के अहम रोल के लिए रूपा गांगुली को चुना गया था. रूपा गांगुली ने इस किरदार को बड़ी मेहनत से निभाया और इसी के चलते वो घर घर में पहचानी जाने लगीं. टीवी के साथ साथ रूपा गांगुली ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया और वो साउथ की भी कई फिल्मों में दिखीं. रूपा ने बंगाली टीवी इंडस्ट्री के जरिए डेब्यू किया था और इसके बाद वो बॉलीवुड में भी दिखाई दीं. लेकिन उन्हें असली सफलता महाभारत में द्रौपदी बनकर मिली.
रूपा गांगुली ने राजनीति में भी सफलता हासिल की और वो राज्यसभा के सदस्य के तौर पर भी काफी सालों तक रहीं. महाभारत को रिलीज हुए 35 साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है और इतने समय में रूपा गांगुली भी पूरी तरह बदल चुकी हैं.
रूपा गांगुली ने प्रोफेशनल लाइफ में भले ही जमकर सफलता हासिल की लेकिन उनकी निजी जिंदगी काफी मुश्किलों से भरी रही. उनकी शादी ऐसे शख्स से हुई जो उनके ऊंचे करियर को लेकर इन्सिक्योर हुआ. शादी को सफल बनाने के लिए रूपा ने मुंबई तक छोड़ दी और कोलकाता में हाउस वाइफ बनकर पति के साथ शिफ्ट हुईं. लेकिन उनके पति ने उनको वो प्यार और सम्मान नहीं दिया जिसकी वो हकदार थी. रूपा ने एक इंटरव्यू में कहा कि शादी के बाद उनके पति उनको घर खर्च के लिए पैसे तक नहीं देते थे. वो किसी से बात तक नहीं कर पाती थी.शादी के बाद के बुरे हालातों के चलते उन्होंने तीन बार जान तक देने की कोशिश की. आखिरकार हालातों से तंग आकर उन्होंने पति से तलाक लिया और सिंगल मदर के रूप में बेटे की परवरिश की.
इन फिल्मों में आईं नजर
रूपा गांगुली ने बॉलीवुड में अनिल कपूर के साथ फिल्म साहेब से शुरुआत की. इसके अलावा रूपा ने बहार आने तक, प्यार का देवता, कमला की मौत, बर्फी, एक दिन अचानक, मीना बाजार जैसी फिल्मों में काम किया. रूपा ने बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के साथ साथ तमिल इंडस्ट्री में भी कई फिल्में की. शादी के बाद उन्होंने कुछ साल काम नहीं किया लेकिन तलाक लेने के बाद वो फिर एक्टिंग में व्यस्त हो गईं. इसके बाद रूपा ने 2015 में राजनीति में कदम रखा और अगले ही साल भाजपा की तरफ से राज्यसभा सदस्य भी बनीं. राजनीति में व्यस्त होने के कारण रूपा ने कई सालों तक टीवी और फिल्मों से दूरी बनाए रखी. पिछले साल रूपा एक बंगाली टीवी सीरिज में दिखी थी लेकिन कुछ ही दिन बाद उन्होंने वो सीरिज छोड़ दी.रूपा गांगुली अब पूरी तरह राजनीति में ही एक्टिव हैं. हालांकि वो सोशल मीडिया पर अभी अपने फैंस के साथ अपनी जिंदगी के अच्छे पलों को शेयर करती रहती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं