
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कपिल शर्मा के साथ हुआ झगड़ा बदकिस्मती से हुआ हादसा था: अली असगर
मैं कपिल का सम्मान करता हूं. हमारी बातचीत होती रहती है : अली असगर
मैं औरतों का रोल कर थक चुका हूं, अलग तरह के किरदार चाहता हूं: अली असगर
ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा बेंगलुरु में ले रहे हैं ट्रीटमेंट, कहा- फिर शुरू होगा 'द कपिल शर्मा शो'
नवभारत टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कपिल शर्मा और उनके साथ मनमुटाव के सवाल पर अली के कहा, "हम अलग नहीं हुए हैं, जब शो फिर से शुरू होगा हम सब खुशी-खुशी काम करेंगे. मैं कपिल का सम्मान करता हूं. हमारी बात हो चुकी हैं और होती रहती है. दुनिया सोच रही है कि हम बातचीत नहीं करते... तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. मैं हमेशा ही कपिल का अच्छा सोचने और चाहने वाला था, हूं और रहूंगा. मैं ईश्वर से उनके जल्दी से ठीक होने की प्रार्थना करता हूं."
ये भी पढ़ें: दिल्ली जाने पर रो रहे थे तैमूर अली खान, मम्मी करीना कपूर के साथ वापस लौटे तो बदले अंदाज
इसी साल मार्च महीने में 'द कपिल शर्मा शो' की टीम ऑस्ट्रेलियन टूर पर गई थी, शो से लौटते वक्त फ्लाइट में कपिल और सुनील ग्रोवर का जमकर झगड़ा हुआ था, फिर एक के बाद एक टीम के कई मेंबर्स ने कपिल का साथ छोड़ दिया था. जब इस झगड़े के बारे में सवाल हुए तो अली असगर ने कहा, "कपिल शर्मा के साथ हुआ झगड़ा कोई झगड़ा नहीं था, जो भी हुआ वह बदकिस्मती से हुआ हादसा था. यह जो भी हाइप हुआ है यह सब मीडिया ने किया है. आपने मुझसे कभी सुना कि मैंने इस बारे में कोई बात की हो या कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस ली हो. कोई झगड़े जैसी बात नहीं है. आज हम यहां काम कर रहे हैं, कल कहीं और करेंगे."
ये भी पढ़ें: जब अदनान की नन्ही परी 'मदीना' से मिले पीएम नरेंद्र मोदी, कुछ यूं जताया प्यार
इंटरव्यू में अली ने बताया कि 'द कपिल शर्मा शो' छोड़ने के बाद 7 महीनों तक उनके पास काम नहीं था. अली ने कहा- "मैं औरतों के रोल करते करते थक चुका हूं. मैं अलग तरह के रोल करना चाहता था. बीच में 7 महीने मेरे पास कोई काम भी नहीं था. लेकिन 'लिप सिंक बैटल' में ऐसा चार्म था, जिसे मैं मना नहीं कर सका."
VIDEO: 'शुभ मंगल सावधान' की टीम से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं