विज्ञापन

क्योंकि सास भी कभी बहू थी की गायत्री चाची का 25 साल में बदला लुक, बनीं थीं स्मृति ईरानी की ऑन स्क्रीन चाची सास, अब देख...

टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे लंबे शोज में से एक क्योंकि सास भी कभी बहू थी तो आपको याद होगा, इसमें गायत्री चाची का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कमलिका गुहा अब कैसी दिखने लगी हैं आइए हम आपको दिखाते हैं उनका लेटेस्ट वीडियो.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी की गायत्री चाची का 25 साल में बदला लुक, बनीं थीं स्मृति ईरानी की ऑन स्क्रीन चाची सास, अब देख...
kyunki saas bhi kabhi Bahu Thi Actress: इतना बदल गई स्मृति ईरानी की ऑन स्क्रीन चाची सास
नई दिल्ली:

एकता कपूर का फेमस शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी साल 2000 में स्टार प्लस पर टेलीकास्ट किया गया था, जिसमें स्मृति ईरानी, अमर उपाध्याय, अपरा मेहता, हितेन तेजवानी रोनित रॉय जैसे कलाकारों ने अभिनय किया था. इसमें स्मृति ईरानी उर्फ तुलसी की चाची सास का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस कमलिका गुहा आपको याद हैं? हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं, जिसमें उनका लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है और वह अपनी ऑन स्क्रीन बहू स्मृति ईरानी की भी तारीफ कर रही हैं.

इतना बदल गई क्योंकि... की गायत्री चाची

इंस्टाग्राम पर viralbhayani नाम से बने पेज पर टीवी एक्ट्रेस कमलिका गुहा का एक वीडियो पोस्ट किया गया हैं. इसमें वह अपने सबसे लंबे शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी पर चर्चा कर रही हैं. ग्रे कलर की साड़ी, गोल्ड ज्वेलरी और माथे पर बिंदी लगाए कमलिका बेहद खूबसूरत और यंग नजर आ रही हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी को-एक्टर स्मृति ईरानी की एक्टिंग की तारीफ भी की और यह भी कहा कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी फिर से आने वाला है और अगर उन्हें मौका मिलेगा, तो वह दोबारा इसमें काम करना चाहेंगी. सोशल मीडिया पर गायत्री चाची उर्फ कमलिका का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोगों से लाइक कर चुके हैं.

कौन है कमलिका गुहा

कमलिका गुहा एक टेलीविजन एक्ट्रेस हैं, जो मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं. उन्होंने मुझे चांद चाहिए टीवी सीरियल से डेब्यू किया था. हालांकि, उन्हें क्योंकि सास भी कभी बहू थी में गायत्री चाची के रोल में सबसे ज्यादा पसंद किया गया. इसके अलावा वह विष्णु पुराण सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं. अपने टीवी करियर में उन्होंने आयुष्मान, बड़ी देवरानी, क्या हादसा क्या हकीकत, झिलमिल सितारों का आंगन होगा, करम अपना अपना, संतोषी मां, ससुराल सिमर का जैसे कई बेहतरीन टीवी शोज किए हैं. बता दें कि कमलिका गुहा ने साल 2000 से 2007 तक एकता कपूर के डेली सोप क्योंकि सास भी कभी बहू थी में गायत्री की भूमिका निभाई थी, यह टीवी इंडस्ट्री के सबसे लंबे चलने वाले शोज में से एक था. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com