विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2017

टीवी पर लौट कर आ रही है 'गौरी' लेकिन इस बार कुछ ऐसे...

गौरी जल्‍द ही नए शो 'तू आशिकी' में एक असफल कलाकार की भूमिका निभाने वाली हैं.

टीवी पर लौट कर आ रही है 'गौरी' लेकिन इस बार कुछ ऐसे...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गौरी प्रधान टीवी सीरियल 'कुटम्‍ब' में आई थीं नजर
जल्‍द ही 'तू आशिकी' में फिर से कर रही हैं टीवी पर एंट्री
'तू आशिकी' में नेगेटिव रोल करती दिखेंगी गौरी
नई दिल्‍ली: गौरी प्रधान टीवी की उन चुनिंदा एक्‍ट्रेस में से एक हैं जो अपने पहले ही सीरियल से लोगों के दिलों में छा गईं. सीरियल 'कुटम्‍ब' में गौरी मित्तल के किरदार में नजर आई गौरी प्रधान टीवी की सबसे फेवरेट  बहू और बेटी बन गई थीं. गौरी और प्रथम (हितेन तेजवानी) की जोड़ी हर किसी को भा गई थी और आगे चलकर यह ऑनस्‍क्रीन जोड़ी की असल जिंदगी में पति-प‍त्‍नी भी बन गए. एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल 'कुटम्‍ब' और 'क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी' में नजर आने के बाद गौरी लंबे समय तक टीवी से दूर रही, लेकिन वह एक बार फिर से लौट कर आ रही हैं. मासूम से चेहरे वाली गौरी अब बहू बनकर नहीं बल्कि सीरिलय की असली विलेन बनकर नजर आने वाली हैं. गौरी जल्‍द ही नए शो 'तू आशिकी' में एक असफल कलाकार की भूमिका निभाने वाली हैं.

यह भी पढ़ें: अपनी असली दुल्‍हनिया के साथ टीवी के सूरज राठी ने शेयर की खूबसूरत Photo
 
 

Countdown starts #jannatzubair #gauripradhan #tuashiqui @jannatzubair29 @gpradhan

A post shared by HARSHITAGAUR (@harshita_is_my_heartbeat) on


यह भी पढ़ें: शादी के 8 साल बाद तलाक लेने जा रही हैं Bigg Boss की विजेता

टीवी पर पहली पारी के बाद अपनी इस दूसरी पारी के लिए गौरी काफी एक्‍साइटेड हैं. गौरी ने न्‍यूज एजेंसी पीटीआई भाषा को दिए एक इंटरव्‍यू में कहा, 'मैं पतन के लिए पूरी तरह से तैयार रहती हूं क्योंकि मैं स्वभाव से महत्वाकांक्षी नहीं हूं. मैं न तो कभी ऐसी थी और न ही कभी इस तरह होउंगी. अगर ऐसा होता तो मैं कभी भी आराम नहीं करती. मैं कई दूसरी चीजें करती हूं, मेरे बच्चे हैं, मेरा एक व्यवसाय है और मैं घर का भी ध्यान रखती हूं.'
 
 

Need to go again soon #throwback #vacationmode #missbeingonavacation #family

A post shared by hitentejwani (@hitentejwani) on


यह भी पढ़ें: एक सीन की वजह से BAN हो सकता है 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'!

गौरी और हितेन सीरिलय 'कुटम्‍ब' के दौरान मिले थे और उसी के बाद उन्‍होंने शादी की थी. गौरी ने कहा, ''अभिनय के क्षेत्र में, टेलीविजन और फिल्मों में, यह (सफलता और विफलता) चलती रहती है. प्रत्येक कलाकार विफलता से गुजरता है और उसे इसके लिए तैयार रहना होता है क्योंकि यह इंडस्ट्री का हिस्सा है.' शो में गौरी एक मां की भूमिका में हैं और उनका चरित्र नकारात्मक है. उन्होंने कहा 'इस शो के साथ मैंने महसूस किया कि यह नकारात्मक भूमिका है जो अलग तरह की है और मैंने इससे पहले इस तरह की भूमिका नहीं की थी. मैं अपने किरदार के बारे में विस्तार से बात नहीं कर सकती हूं. अब तक टीवी पर दिखाए गए नकारात्मक किरदारों से यह किरदार कुछ अलग है.'

VIDEO: फिल्‍म रिव्‍यू: 'लखनऊ सेंट्रल' का विषय है दमदार लेकिन फिल्‍म है औसत



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: