
Kumkum Bhagya Written Update: सृति झा (Sriti Jha) और शब्बीर आहलुवालिया (Shabir Ahluwalia) के सीरियल 'कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya)' में हर दिन कोई ना कोई हंगामा होता रहता है. 'कुमकुम भाग्य' के पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि अभी, पल्लवी को रोक लेकता है लेकिन पुरानी रिंग गिफ्ट करने को लेकर पल्लवी, विक्रम से झगड़ने लगती है. पूरब पार्टी में दिशा को देखकर काफी परेशान है, वहीं आलिया, पूरब को तनाव में देख उसके पास आकर उससे वादा करने के लिए कहती है कि वो कभी उसे छोड़ कर नहीं जाएगा.
ट्विंकल खन्ना ने पोस्ट की अपने बचपन की Photo, पहचान पाना मुश्किल...
सीरियल 'कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya)' के पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि आलिया, पूरब से इस बात को लेकर माफी मांगती है कि वो पार्टी में दिशा पर चिल्लाई. दूसरी ओर रिया, अभी को प्राची की तरह इंप्रेस करने की कोशिश कर रही है. रिया, अभी (Shabir Ahluwlia) से कहती है कि वो फैशन शो के लिए अपनी जरूरी मीटिंग ना छोड़े. प्राची और शहाना बहादुरी का प्राइज लेकर घर पहुंचती हैं. प्राची (Mugdha Chapekar) देखती है कि प्रज्ञा, दिशा को लेकर काफी परेशान है.
जी टीवी के शो 'कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya)' के अपकमिंग एपिसोड में दिखया जाएगा कि प्रज्ञा, विक्रम की किसी से फोन पर बात होते हुए सुन लेगी. विक्रम फोन पर कहेगा कि वो पल्लवी से तलाक लेना चाहता है क्योंकि अब उससे प्यार का दिखावा नहीं किया जा रहा. विक्रम की बात सुन प्रज्ञा गुस्से में भर जाएगी क्योंकि उसे लगता है कि विक्रम ही मिस्टर मेहरा है. प्रज्ञा, विक्रम के पास जाएगी और उसे डांटते हुए कहेगी कि प्राची (Mugdha Chapekar) और सरिता तुम्हारी इतनी इज्जत करते हैं और तुम ऐसे इंसान निकले. अब देखना होगा कि विक्रम, प्रज्ञा की डांट सुन अपना तलाक का फैसला बदल देगा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं