मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में हर हफ्ते नए मेहमान आते हैं और नए-नए राज खुलते हैं. दर्शक कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के इस शो को खूब पसंद करते हैं. इस बार शो में कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा (Remo D'Souza) अपनी टीम के साथ नजर आने वाले हैं. शो में 'सपना ब्यूटी पार्लर' चलाने वाले कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) फिल्मों में काम न देने की वजह से रेमो डिसूजा की खिंचाई करते नजर आ रहे हैं. इस एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) शो के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) 'सपना' के रोल में एट्री मारते हैं और जैसे ही रेमो डिसूजा (Remo D'Souza) को देखते हैं वह वापस जाने लगते हैं. कृष्णा अभिषेक इस दौरान शो पर आए सभी लोगों को बाय करते हैं. इस पर कपिल उनसे पूछते हैं बाय क्यों. तभी वो कहते हैं कि शो पर इतने सारे गेस्ट्स कोई बुलाता है क्या.
अक्षय कुमार ने ट्रांसजेंडर्स के समर्थन में शेयर किया Video, बोले- 'अब तक जो हुआ, वो हमारी गलती...'
कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) इस दौरान रेमो डिसूजा (Remo D'Souza) पर मजाकिया अंदाज में चुटकी भी लेते हैं. वो वीडियो में कहते दिख रहे हैं: "देश के कोने-कोने के लड़कों को स्टार बनाया, लेकिन इनकी बिल्डिंग में एक लड़का रहता है. उसे कोई काम नहीं दिया. उनके इतना बोलते ही शो पर मौजूज सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लग जाते हैं. बता दें कि शो पर इस बार रेमो डिसूजा के साथ-साथ धर्मेश, पुनीत पाठक, सलमान, राहुल शेट्टी भी नजर आने वाले हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं