
नई दिल्ली:
कपिल शर्मा के शो के अलावा अन्य टीवी शो पर अपनी कॉमेडी का जलवा दिखाकर मशहूर हुए अभिनेता कीकू शारदा का कहना है कि वह ऐसा काम चाहते हैं, जो मजेदार हो. उन्हें उबाऊ काम करने में दिलचस्पी नहीं है. कीकू ने कहा, "मैं वहां काम करना चाहता हूं जहां मुझे आनंद मिले. मैं ऐसा काम करना नहीं चाहता जहां मेरा दिन उबाऊ रहे, कॉमेडी से आपको ऊबने का मौका नहीं मिलता."
पढ़ें: फिर बाबा के चंगुल में फंसे कीकू शारदा, राम रहीम के चक्कर में पहले भी जा चुके जेल
उन्होंने कहा, "आपका दिन मजे में बीतना चाहिए और आपको काम का आनंद मिलना चाहिए. अगर मुझे हास्य किरदार न चुनने का विकल्प दिया गया तो मैं फिल्मों में अन्य भूमिकाओं की तलाश करूंगा."
पढ़ें: राम रहीम पर फिर कसा कीकू शारदा ने तंज, बोले- मैं तो एक दिन के लिए जेल गया और वो....
कीकू अनंग देसाई के शो 'पार्टनर-ट्रबल हो गई डबल' में पुलिस अधिकारी मानव अनंग देसाई की भूमिका में नजर आएंगे, इसका प्रसारण टेलीविजन चैनल सब पर होगा.
VIDEO: अभिनेता राजकुमार राव से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)
पढ़ें: फिर बाबा के चंगुल में फंसे कीकू शारदा, राम रहीम के चक्कर में पहले भी जा चुके जेल
उन्होंने कहा, "आपका दिन मजे में बीतना चाहिए और आपको काम का आनंद मिलना चाहिए. अगर मुझे हास्य किरदार न चुनने का विकल्प दिया गया तो मैं फिल्मों में अन्य भूमिकाओं की तलाश करूंगा."
पढ़ें: राम रहीम पर फिर कसा कीकू शारदा ने तंज, बोले- मैं तो एक दिन के लिए जेल गया और वो....
कीकू अनंग देसाई के शो 'पार्टनर-ट्रबल हो गई डबल' में पुलिस अधिकारी मानव अनंग देसाई की भूमिका में नजर आएंगे, इसका प्रसारण टेलीविजन चैनल सब पर होगा.
VIDEO: अभिनेता राजकुमार राव से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं