
खतरों के खिलाड़ी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शांतनु को एक बार भी नहीं मिला फियर फंदा
रोहित शेट्टी हैं शो के होस्ट
फाइनल में होगी कड़ी टक्कर
यह भी पढ़ेंः शादी का तो पता नहीं, लेकिन बच्चों को दूध पिलाने के मामले में नंबर वन हैं सलमान खान!

इन तीनों के लिए ग्रैंड फिनाले की टिकट पाना आसान नहीं होगा. उन्हें भरपूर पेन और टॉर्चर का सामना करना पडेगा. अगर तीनों संभावित फाइनलिस्टों की बात करें तो इसमें रवि दुबे और शांतनु महेश्वरी का प्रदर्शन शुरू से ही शानदार रहा है. उन्होंने अच्छे-अच्छों को टक्कर दी और वे कभी भी फियर फंदा न पाने वाले खिलाड़ी रहे. पूरे शो के अंदर उनका ये रिकॉर्ड था. हिना खान हमेशा अपनी किस्मत की बदौलत गेम आगे बढ़ती चली गईं. उनके बाकी के साथी भी ऐसा ही मानते हैं कि हिना खान ने शो में अपनी किस्मत की बदौलत कदम आगे बढ़ाए हैं. रवि दुबे ने भरपूर मेहनत की और वे कई बार फियर फंदा लेने के बाद भी खुद को बचा ले गए और मुश्किल स्टंट भी बेहतरीन ढंग से करते चले गए.
यह भी पढ़ेंः Box Office: फरहान से फिर आगे निकली कंगना रनोट की 'सिमरन', जानें दो दिनों की कमाई
अगर सूत्रों की बात सही निकलती हैं तो इन तीनों को फाइनल में देखना मजेदार रहेग क्योंकि तीनों ने ही किसी न किसी तरह से अपने डर पर जीत पाई है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं