विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2017

टीवी की सुपरहिट 'बहू' अक्षरा यानी हिना खान की स्‍पेन में मस्‍ती देख मचल जाएगा आपका मन

हिना ने अपने सोशल मीडिया पर अपने कई फोटो शेयर अपने फैन्‍स को अपने सारे अपडेट्स दिए हैं. वेकेशन के इस मौसम में हिना के यह पिक्‍स आपको भी अपना वेकेशन गोल्‍स दे सकते हैं.

टीवी की सुपरहिट 'बहू' अक्षरा यानी हिना खान की स्‍पेन में मस्‍ती देख मचल जाएगा आपका मन
हिना खान को 'ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है' की अक्षरा के तौर पर पहचाना जाता है.
नई दिल्‍ली: टीवी की चहेती बहू अक्षरा यानी हिना खान इन दिनों अपनी 'संस्‍कारी बहू' के रूप को छोड़ स्‍पेन में मजे कर रही हैं. स्‍पेन में रिएलिटी टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के आठवें सीजन का हिस्‍सा बन रही हिना खान शो में तो स्‍टंट कर ही रही हैं, लेकिन इसके बाद बार्सीलोना घूमते हुए भी नजर आ रही हैं. टीवी पर साड़ी अवतार में दिखने वाली हिना अपने इस स्‍पेन ट्रिप पर मस्‍ती भरे बोल्‍ड अंदाज में नजर आ रही हैं और फैन्‍स को हिना का यह अदांज भी काफी भा रहा है. हिना ने अपने सोशल मीडिया पर अपने कई फोटो शेयर अपने फैन्‍स को अपने सारे अपडेट्स दिए हैं. वेकेशन के इस मौसम में हिना के यह पिक्‍स आपको भी अपना वेकेशन गोल्‍स दे सकते हैं.
 
 

Hola from Ferrari land #Barcelona

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on


 

#Barcelona #loveloevlove Outfit by @materialgirlbyprishakritika @stylist_hemu

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on


 
 

Sunset meditation #relaxation #khatronkekhiladi8

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on


 
 

Dreaming the world

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on



 

#girlgang #khatronkekhiladi8

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on


स्‍पेन में हिना अकेले नहीं है, बल्कि उनके कथित बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल ने उन्‍हें काफी अच्‍छा सप्राइज दिया. ईद के मौके पर उनके ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल उन्‍हें मिलने स्‍पेन ही पहुंच गए. कुछ दिनों पहले हिना ने एक फोटो पोस्ट करते हुए बताया था कि उन्‍हें रॉकी की बहुत याद आ रही है.
 

ऐसे में हिना की इस इच्‍छा को पूरा करते हुए रॉकी भी वहां पहुंच गए.
 
 

And we are back together.. #paininspain #khatronkekhiladi8 @rockyj1 hope u liked my new friends

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on


 

Fun times with @rockyj1

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on


साल 2009 में सीरियल 'ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है' से अक्षरा के किरदार में नजर आई हिना खान टीवी की चहेती बहू बन गईं. हिना ने अपने अंदाज से अपनी फैनफॉलोइंग सिर्फ इंडिया नहीं बल्कि देश से बहार भी बढ़ा ली. हिना खाल को साल 2013 और 2014 में एशिया की टॉप 50 सेक्सिएस्‍ट एशियन वुमेन की लिस्‍ट में भी शामिल किया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com