बिग बॉस 17 का लेटेस्ट एपिसोड काफी दिलचस्प रहा. जहां वाइल्ड कार्ड एंट्री ओरी ने होस्ट सलमान खान के साथ मस्ती की तो वहीं सनी लियोन अपना नया गाना प्रमोट करने शो में पहुंची. इस दौरान एक टास्क हुआ, जिसमें खानजादी की बहस हुई और उनकी बीमारी का जिक्र हुआ. इसके बाद सलमान खान ने उन्हें समझाया. लेकिन वह नहीं मानीं और घर जाने की रट लगाती दिखीं. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनकी बीमारी के बारे में पता चला है, जिसके बाद फैंस गुस्से में होस्ट सलमान खान को खरी खोटी सुनाते दिख रहे हैं. जबकि कुछ लोग उन्हें सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं.
द खबरी द्वारा एक पोस्ट रिपोस्ट किया गया है, जिसमें लिखा है, ''खानज़ादी एंकिलॉज़िंग स्पॉन्डिलाइटिस से पीड़ित थी...जो बहुत दुर्लभ है...!!! इसके साथ एक यूट्यूब लिंक शेयर करते हुए लिखा गया, जो लोग कह रहे हैं कि वह झूठ बोल रही हैं...यहां उनकी बीमारी के सबूत हैं...यह वीडियो 6 साल पुराना है, जिसमें वह अपने कंसल्टेंट से बात कर रही थीं...''
#KhanZaadi was suffering from Ankylosing spondylitis…which is so rare…!!!
— 𝐊𝐡𝐚𝐧𝐳𝐚𝐚𝐝𝐢 𝐎𝐟𝐟𝐢𝐜𝐢𝐚𝐥 𝐅𝐂 (@KhanZaadiOFC) November 25, 2023
The people who are saying that she is faking…here is the proofs of her disease….this video is 6years old in which she was talking to her consultant…
Here is the link :https://t.co/gWU0pNBahe#BB17 pic.twitter.com/bm5PtCwJC9
क्या है Ankylosing Spondylitis
एंकिलॉज़िंग स्पॉन्डिलाइटिस एक प्रकार का गठिया है, जो रीढ़ के जोड़ों और लिगमेंट्स में सूजन का कारण बनता है. यह घुटनों, टखनों और हिप्स जैसे परिधीय जोड़ों को भी प्रभावित कर सकता है. आम तौर पर, रीढ़ में जोड़ और लिगमेंट्स हमें चलने और झुकने में मदद करते हैं, लेकिन इस बीमारी के कारण परेशानी आती है. इतना ही नहीं कई बार यह कुछ लोग अन्य जोड़ों को नुकसान पहुंचने के परिणामस्वरूप गंभीर रूप से अक्षम हो जाते हैं.
KhanZaadi needs mental peace, she needs medical attention @BiggBoss
— #BiggBoss17_Tak (@BiggBoss17_Tak) November 25, 2023
Stop mentally harrassing her !!
Retweet if you feels the same !!#KhanZaadi #BiggBoss17 #WeekendKaVaarpic.twitter.com/t0N8rgMxEL
बता दें, इस बीमारी के जानने के बाद लोगों का रिएक्शन सामने आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, उन्होंने मेकर्स को क्यों नहीं बताया. दूसरे यूजर ने लिखा, आज होस्ट ने उन्हें सच में टारगेट किया है. वहीं इसके चलते सलमान खान भी ट्रोल होते हुए दिख रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं