झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली अनामिका मजूमदार कौन बनेगा करोड़पति-9 की पहली करोड़पति बन गई हैं. अनामिका मजूमदार ने हॉट सीट पर पहुंचकर सवालों के जवाब दिए और एक करोड़ जीत लिए. अनामिका जमशेदपुर में बच्चों और महिलाओँ के लिए एनजीओ चलाती हैं और उन्हें अपने एनजीओ के लिए फंड्स की जरूरत थी. अब उनकी यह जरूरत पूरी हो गई है. उनका कहना है कि जब से कौन बनेगा करोड़पति शुरू हुआ है वह इसमें आन की किस्मत आजमा रही थीं. उन्होंने बताया कि वे फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में सब सवालों के जवाब तो दे पा रही थीं, लेकिन समय ज्यादा लग रहा था. लेकिन एक मौके पर उन्हें हॉट सीट पर पहुंचने का मौका मिल गया.
यह भी पढ़ें: KBC-9 को मिल गया पहला करोड़पति, झारखंड की रहने वाली हैं ये विजेता
अमिताभ बच्चन ने उनसे कहा है कि आप इस पैसे को सही ढंग से इन्वेस्ट करें और इसके जरिये ज्यादा से ज्यादा लोगों की की मदद करें. उन्हें केबीसी-9 में आने से पहले लगभग एक महीने का समय मिला था तैयारी का. वे सारे दिन परिवार की देख-रेख के बाद रात को पढ़ाई किया करती थीं. उन्होंने कहा कि हॉट सीट पर पहुंचने के बाद जब समय लिमिट वाले सवाल होते हैं तो थोड़ी मुश्किल होती है क्योंकि अमिताभ बच्चन जैसी शख्सियत आपके सामने होती है. आप उन्हें देखें या सवालों को. अनामिका ने करोड़पति जीतने के हमें कुछ ये टिप्स बताए हैं
यह भी पढ़ें: KBC-9 : जब अमिताभ बच्चन के सामने खुल गई शिल्पा शेट्टी की पोल
1. कूल रहना है और अपने संयम नहीं खोना है.
2. हर सवाल को गहराई से पढ़ना है क्योंकि सवाल में ही कई बार जवाब छिपा होता है.
3. केबीसी की हॉट सीट पर पहुंचने से पहले करेंट अफेयर्स को अच्छी तरह से घोटकर पी जाना है.
4. केबीसी के सारे के सारे एपिसोड्स को देखने की कोशिश करनी चाहिए इससे आपको इनसाइट मिलती है.
5. कभी भी जल्द बाजी मत करिए. शांति से सवालों का जवाब दें और ज्यादा रिस्की न बनें.
6. सबसे बड़ी बात खुद पर भरोसा रखें और अपने कॉन्फिडेंस को किसी भी हालात में न खोएं.
VIDEO: फिल्म रिव्यू : नए पैकेट में पुराना माल है वरुण धवन की 'जुड़वां-2'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं